
ambedkar statue
आगरा। थाना अछनेरा क्षेत्र के गांव रायभा में तालाब की जिस जमीन को करीब दो साल पहले तत्कालीन एसडीएम किरावली ने कब्जा मुक्त कराया था। मंगलवार को वहां रातोंरात आंबेडकर प्रतिमा लगा दी गई। बुधवार सुबह जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया। मौके पर एसडीएम किरावली व सीओ अछनेरा पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। इसके बाद प्रशासन ने प्रतिमा को हटवा दिया व दो लोगों को हिरासत में लिया।
ये है मामला
गांव रायभा में तालाब की जमीन पर दो साल पूर्व मकान बने हुए थे। इसकी शिकायत पर तत्कालीन एसडीएम किरावली अजित कुमार ने तालाब की जमीन को मुक्त कराया था। इसके बाद से जमीन खाली पड़ी थी। मंगलवार रात इस जमीन पर अचानक कुछ लोगों ने आंबेडकर की मूर्ति लगवा दी। बुधवार सुबह करीब सात बजे लोगों को इस मूर्ति की जानकारी हुई तो मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना पर तत्काल मौके पर एसडीएम किरावली महेश कुमार गुप्ता, सीओ अछनेरा बीएस वीर कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। इस दौरान ग्रामीणों ने उनसे प्रतिमा को तत्काल हटाने की मांग की। अधिकारियों ने हंगामा कर रहे लोगों को प्रतिमा को तत्काल हटाने का आश्वासन देकर शांत किया। इसके बाद प्रतिमा को हटवाकर दो लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया। इस मामले में एसडीएम किरावली महेश कुमार गुप्ता का कहना है कि तालाब की जमीन पर रात को लगाई गई आंबेडकर प्रतिमा को हटवा दिया है। गांव में अब शांति का माहौल है।
इनपुट: देवेश शर्मा
Published on:
29 Jan 2020 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
