26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताला​ब की जमीन पर रातोंरात लगा दी आंबेडकर की प्रतिमा, गांव में तनावपूर्ण माहौल, पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे अधिकारी

  बुधवार सुबह जागने के बाद लोगों को हुई इसकी जानकारी, दो साल पहले तालाब की जमीन को तत्कालीन एसडीएम ने कराया था कब्जामुक्त।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

suchita mishra

Jan 29, 2020

ambedkar statue

ambedkar statue

आगरा। थाना अछनेरा क्षेत्र के गांव रायभा में तालाब की जिस जमीन को करीब दो साल पहले तत्कालीन एसडीएम किरावली ने कब्जा मुक्त कराया था। मंगलवार को वहां रातोंरात आंबेडकर प्रतिमा लगा दी गई। बुधवार सुबह जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया। मौके पर एसडीएम किरावली व सीओ अछनेरा पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। इसके बाद प्रशासन ने प्रतिमा को हटवा दिया व दो लोगों को हिरासत में लिया।

यह भी पढ़ें: जैकेट व गर्म कपड़ों को रखने की है तैयारी, तो रुक जाइए...मौसम विभाग का अलर्ट, बढ़ेगी फिर से सर्दी, बारिश के साथ ओलों के आसार

ये है मामला
गांव रायभा में तालाब की जमीन पर दो साल पूर्व मकान बने हुए थे। इसकी शिकायत पर तत्कालीन एसडीएम किरावली अजित कुमार ने तालाब की जमीन को मुक्त कराया था। इसके बाद से जमीन खाली पड़ी थी। मंगलवार रात इस जमीन पर अचानक कुछ लोगों ने आंबेडकर की मूर्ति लगवा दी। बुधवार सुबह करीब सात बजे लोगों को इस मूर्ति की जानकारी हुई तो मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना पर तत्काल मौके पर एसडीएम किरावली महेश कुमार गुप्ता, सीओ अछनेरा बीएस वीर कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। इस दौरान ग्रामीणों ने उनसे प्रतिमा को तत्काल हटाने की मांग की। अधिकारियों ने हंगामा कर रहे लोगों को प्रतिमा को तत्काल हटाने का आश्वासन देकर शांत किया। इसके बाद प्रतिमा को हटवाकर दो लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया। इस मामले में एसडीएम किरावली महेश कुमार गुप्ता का कहना है कि तालाब की जमीन पर रात को लगाई गई आंबेडकर प्रतिमा को हटवा दिया है। गांव में अब शांति का माहौल है।

इनपुट: देवेश शर्मा