
rakhi festival
आगरा। रक्षाबंधन पर्व हर्ष उल्लास से मनाया जा रहा है। इस बार रविवार को राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त सुबह पांच बजकर 59 मिनट से शुरू हो गया जो शाम 5 बजकर 10 मिनट तक रहेगा। चार साल बाद ये पहला मौका पड़ रहा है जब भद्रा काल रक्षाबंधन पर नहीं है। ज्योतिषाचार्य और भविष्यवक्ता पंडित प्रमोद गौतम का कहना है कि रक्षा सूत्र को भगवान शिव की प्रतिमा के समक्ष अर्पित करें। इसके बाद भाई को बांधे। 108 बार शिव मंत्र या फिर महामृत्युजंय मंत्र का जाप करने से भाई की आयु दीर्घ होती है।
भ्रदा काल नहीं होने से अमृत मुहूर्त भी पड़ रहा
वहीं इस बार भ्रदा काल नहीं होने से अमृत मुहूर्त भी पड़ रहा है। ज्योतिषाचार्य डॉ.अरविंद मिश्र ने बताया कि शुभ मुहूर्त में राखी बांधने से भाई बहन का रिश्ता और अटूट होता है।
शुभ मुहूर्त- 26 अगस्त की सुबह 5.59 मिनट से शाम 17.10 मिनट तक
सुबह 7:43 बजे से 9:18 बजे तक चर,
सुबह 9:18 बजे से लेकर 10:53 बजे तक लाभ,
सुबह 10:53 बजे से लेकर 12:28 बजे तक अमृत,
दोपहर 2:03 बजे से लेकर 3:38 बजे तक शुभ,
सायं 6:48 बजे से लेकर 8:13 बजे तक शुभ,
रात्रि 8:13 बजे से लेकर 9:38 बजे तक अमृत,
रात्रि 9:38 बजे से लेकर 11:03 बजे तक चर,
मुहूर्त की अवधि: 11 घंटे 26 मिनट
ये खबर भी पढ़ सकते हैं: रक्षाबंधन पर ये बहनें नहीं कर पायेंगी रोडवेज बस का मुफ्त में सफर
फलदायी होता है ऐसे मुहूर्त में राखी बांधना
इन मुहूर्तों में राखी बांधी जा सकती है। अमृत मुहूर्त के समय राखी बांधना बहुत ही फलदायी माना जाता है। इसलिए कोशिश करें कि इसी समय अपने भाई को राखी बांधें और भाई भी अपनी बहनों से इसी समय राखी बंधवाएं।
ये खबर भी पढ़ सकते हैं: राखी की ये कहानी जानते हैं क्या आप, सबसे पहले किसने और क्यों बांधी राखी?
ये खबर भी पढ़ सकते हैं: रक्षाबंधन से पहले जिंदगी की जंग हारी शहर की बेटी की मरने के बाद भी जिंदा रहेंगीं आंखें
Published on:
26 Aug 2018 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
