15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोगों को आया गुस्सा तो स्टीमर चालक को नदी में धकेल दिया और फिर…, देखें वीडियो

त्योहार पर भारी भीड़ व नदी मे आयी बाढ़ से खतरे को देखते हुऐ स्टीमर का संचालन कराया बंद।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Aug 26, 2018

Chambal river

Chambal river

आगरा। चंबल नदी पिनाहट घाट पर सवारियों के आवागमन के लिये चलने वाला स्टीमर मध्यप्रदेश प्रशासन द्वारा शनिवार को बंद करा दिया गया, जिससे गुस्साये लोगों ने स्टीमर पर जमकर हंगामा किया व चालक के साथ मारपीट कर नदी मे धकेल दिया, जिससे उसके गंभीर चोट लग गयी।

यहां का है मामला
पिनाहट घाट स्थिति चम्बल नदी पर सवारियों के आवागमन के लिये चलने वाला स्टीमर शनिवार को रोज की भांति चलने लगा सुबह से ही नदी के दोनो छोरों पर रक्षाबंधन का त्योहार होने के कारण सवारियों की भारी भीड़ लगी थी। स्टीमर इस पार से उस पार सवारियों को उतार रहा था। करीब पांच पांच चक्कर स्टीमर ने लगा लिये थे कि दोपहर करीब बारह बजे मध्य-प्रदेश के मुरैना जिले की महुआ थाने की पुलिस ने आकर नदी पर चल रहे स्टीमर को यह कह कर बंद करा दिया कि नदी मे बाढ़ जैसी स्थिति है। पानी अधिक है और त्योहार की भारी भीड़ घाट पर उमड़ रही है।जो इस पार से उस पार जाने के लिये खडी है। ऐसे में स्टीमर पर अधिक सवारियां होने पर खतरा हो सकता है, इसलिये स्टीमर नहीं चलना चाहिये।


होने लगा हंगामा
सवारियों से भरा स्टीमर मध्यप्रदेश सीमा से उत्तर प्रदेश सीमा में आ गया किन्तु इस पार से सवारियों स्टीमर चलाने के लिये हंगामा करने लगी और स्टीमर न चलने पर सवारियों ने खूब हंगामा किया व स्टीमर चालक राजवीर के साथ मारपीट करते हुऐ नदी मे धकेल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड को हटाकर घायल को उपचार के लिये अस्पताल भिजवाया। वहीं गुस्साई भीड स्टीमर पर सवार हो गयी, जो कि करीब दो घण्टे तक सवार रही, बाद में पुलिस ने लोगों को स्टीमर से नीचे उतारा।

ये भी पढ़ें - रक्षाबंधन पर जिलाधिकारी के इस आदेश ने उड़ाये मिष्ठान विक्रेताओं के होश, इन पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी