
आगरा। जम्मू के अखनूर के प्लांवाला सेक्टर में रविवार को लाइन ऑफ कंट्रोल के पास हुए आईईडी धमाके में आगरा के गांव पुरा भदौरिया का लाल शहीद हो गया। शहादत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। शहीद के घर लोगों की भीड़ जमा होने लगी।
पहले मिली थी घायल होने की सूचना
बाह तहसील के पुरा भदौरिया निवासी संतोष कुमार सिंह सेना में हवलदार थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के पलांवाला सेक्टर में थी। परिजनों ने बताया कि रविवार की शाम सेना की यूनिट ने उन्हें संतोष कुमार सिंह भदौरिया के आईईडी विस्फोट में घायल होने की खबर दी थी। इस सूचना के बाद परिजन परेशान हो गए। वे संतोष कुमार की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना करने लगे। रात्रि करीब 9 बजे एसडीएम बाह अवधेश श्रीवास्तव घर पहुंचे। उन्होंने संतोष कुमार सिंह की शहादत खबर दी, तो परिवार में कोहराम मच गया।
Published on:
18 Nov 2019 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
