आगरा में यातायात पुलिस द्वारा चार माह से खराब पड़ी टाटा मैजिक के मालिक को दस हजार का चालान भेजा गया है। चालान देखते ही वाहन स्वामी के होश उड़े हुए हैं। हैरानी की बात यह है की चालान पर ऑटो की तस्वीर लगी हुई है। पीड़ित ने आरटीओ से शिकायत की है। मामले में डीसीपी ट्रैफिक ने जांच करने की बात कही है।
टाटा मैजिक के नंबर पर ऑटो की फोटो लगा चालान मिलने के बाद पीड़ित काफी परेशान है। पीड़िता का कहना है की इस मामले में यातायात पुलिस की गलती है या आगरा में चोरी के ऑटो चल रहे हैं। मुझे डर है की अगर मेरे नंबर का इस्तेमाल कर चलाई जा रही ऑटो से कोई विराट हो गयी तो मुझे परेशानी का सामना करना पडेगा।
चार माह से घर पर खड़ी है गाड़ी
जानकारी के मुताबिक थाना एत्माउद्दौला के अंतर्गत टेढ़ी बगिया इस्लामनगर निवासी राजुद्दीन ने 23 जुलाई 2020 को एक टाटा मैजिक up 80ct 1363 खंदौली निवासी नवल किशोर से खरीदी थी। बीते चार माह से गाड़ी खराब थी और उसके घर के बाहर खड़ी हुई थी। पीड़ित अब टाटा मैजिक को बेचना चाहता था तो उसने ऑनलाइन गाड़ी के चालान की जानकारी की। इसके बाद उसे पता चला की उसकी गाड़ी का दस हजार का चालान काटा गया है। चालान पर ऑटो का फोटो लगा है और नंबर उसकी टाटा मैजिक का है।
यहां यह भी बता दें की ताजनगरी में इस तरह के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्रेवेल्स से ली गयी होंडा सिटी कार पर स्विफ्ट डिजायर का नंबर लिखा था। कार स्वामी ने खुद कार को पुलिस से पकड़वाया था।
पुलिस कर रही जांच की बात
पीड़ित ने आरटीओ से शिकायत कर जांच की मांग की है। पीड़ित का कहना है की उसकी गाड़ी के नंबर लगा कर कोई ऑटो चलाया जा रहा है। पूरे मामले में डीसीपी ट्रैफिक अरुण चंद्र ने बताया की मामला उनके संज्ञान में है। किसी त्रुटि की वजह से ऐसा हुआ है या कोई और मामला है। इसकी जांच की जा रही है।