6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अटल बिहारी वाजपेयी ने क्यों नहीं की थी शादी, जानिये खास वजह

परिवार के सदस्यों ने बताई अटल जी के शादी न करने की वजह।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Aug 17, 2018

 Atal Bihari Vajpayee

Atal Bihari Vajpayee

आगरा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज 4 बजे नई दिल्ली के राष्ट्रीय स्मृति स्थल विजय घाट, राज घाट के पास अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके पैतृक गांव बटेश्वर में उनके निधन के साथ ही शोक की लहर दौड़ी हुई है। बटेश्वर अटल जी के बचपन से जुड़ी कई यादों को समेटे हुए हैं, तो वहीं अलट जी का एक बड़ा रहस्य में बटेश्वर में मिला। अलट जी से इस रहस्य के बारे में अक्सर पूछा भी जाता था। ये रहस्य था उनकी शादी का। आखिर उन्होंने शादी क्यों नहीं की। पत्रिका टीम को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के परिवारीजनों ने इस बात का खुलासा किया।

ये बोले भतीजे
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के गांव बटेश्वर में पहुंची पत्रिका टीम की मुलाकात उनके भतीजे रमेश चंद वाजपेयी से हुई। रमेश चंद वाजपेयी सरकारी अध्यापक रहे, जो सेवानिवृत्त होने के बाद अब घर पर ही हैं। उन्होंने बताया कि पिता बताते थे, चाचा अटल बिहारी वाजपेयी में बचपन से ही देश सेवा करने का एक अलग सा जुनून था। वे पूरे देश को अपना परिवार समझते थे और पूरे देश को अपना घर।

ये भी पढ़ें - जब अटल बिहारी वाजपेयी बने पहलावन, दंगल में पटके थे बलवान

नहीं मिला समय
रमेश चंद वाजपेयी ने बताया कि उनकी शादी के बारे में अक्सर घर में चर्चा हुईं, कि आखिर शादी क्यों नहीं की। इस बारे में जानकारी ये रही, कि अटल जी देश सेवा के कार्यों में इस कदर फंस गये, कि उन्हें शादी करने का मौका ही नहीं मिला। एक इंटरव्यू के दौरान भी उन्होंने कहा था कि देश और देश के करोड़ों लोगों का जो परिवार है, उनकी जिम्मेदारियों निभाते हुए इस कदर उलझा, कि कभी शादी करने का मुहूर्त ही नहीं निकला।

ये भी पढ़ें - अटल ने प्रधानमंत्री के रूप में होटल का खाना नहीं, बैंगन का भर्ता और बाजरे की रोटी खाई थी