
DBRAU
आगरा। डॉ. भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी आगरा की बीए एलएलबी और एलएलबी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। अब ये परीक्षाएं कब शुरू होंगी, इसकी तिथि 20 दिन बाद जारी होगी। कुलपति ने सोमवार शाम को ये आदेश जारी कर दिया है। बताया गया है बड़ी संख्या में छात्रों ने परीक्षा फार्म नहीं भर पाए, जिसके चलते ये निर्णय लिया गया है।
25 अप्रैल से शुरू होनी थीं परीक्षाएं
आगरा यूनिवर्सिटी की बीए एलएलबी और एलएलबी की परीक्षाएं 25 अप्रैल से शुरू होनी थी। अब इन परीक्षाओं को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ये फैसला कुलपति डॉ. अरविंद दीक्षित ने अलीगढ़ में हुए छात्रों के प्रदर्शन के बाद लिया है। बताया गया है कि बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा फार्म नहीं भर पाए थे।कुलपति ने बीए एलएलबी और एलएलबी की परीक्षाएं 20 दिन के लिए स्थगित कर दी हैं, परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
छात्रों की बड़ी समस्या का समाधान
बता दें कि बीए एलएलबी और एल एल बी की परीक्षाएं 25 अप्रैल से होनी थीं, लेकिन इस परीक्षा तिथि तक हजारों छात्र परीक्षा फार्म भरने से वंचित रह गए थे, जिसके चलते उन्होंने कॉलेज प्रशासन से शिकायत भी की, लेकिन सुनवाई नहीं होने पर छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। अलीगढ़ में छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद कुलपति डॉ. अरविंद दीक्षित को अपना फैसला बदलना पड़ा।
Published on:
24 Apr 2018 07:20 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
