इस रेस्क्यू सेंटर में भालुओं के लिय हर प्रकार की सुविधा है। इनके घूमने फिरने पर कोई पाबंदी नहीं है। जहां मन करे वहां आ जा सकते हैं। इन भालुओं के लिए कमरे भी बनाये गये हैं, जिसमें कूलर लगाया गया है। इन कमरों में भी इनका फीडिंग यूनिट है, जहां सुबह, दोपहर और रात का भोजन इन्हें दिया जाता है। सुबह के खाने में चार प्रकार के अनाज, सब्जी से बना दलिया इन्हें परोसा जाता है। दोपहर के समय मौसम के फल, जैसे वर्तमान समय में सबसे अधिक तरबूज, ये फल भालुओं का पसंदीदा है और शाम के समय फिर से इन्हें दलिया दिया जाता है।