8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राशिद मियां की जिदंगी में आया भूचाल, प्रेमिका से बेगम बनी जीवनसाथी के बारे में बताई ऐसी बात, रात होते ही…, पुलिस अधिकारी भी हैरान

राशिद ने प्रेम विवाह तो कर लिया, लेकिन उसे ये नहीं मालूम था, कि बेगम बनने के बाद प्रेमिका उसके साथ ये सलूक करेगी।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Sep 29, 2019

प्रेम विवाह के बाद राशिद मियां की जिदंगी में आया भूचाल, प्रेमिका से बेगम बनी जीवनसाथी के बारे में बताई ऐसी बात, रात होते ही..., पुलिस अधिकारी भी हैरान

प्रेम विवाह के बाद राशिद मियां की जिदंगी में आया भूचाल, प्रेमिका से बेगम बनी जीवनसाथी के बारे में बताई ऐसी बात, रात होते ही..., पुलिस अधिकारी भी हैरान

आगरा। राशिद ने प्रेम विवाह तो कर लिया, लेकिन उसे ये नहीं मालूम था, कि बेगम बनने के बाद प्रेमिका उसके साथ ये सलूक करेगी। कभी उसे हवालात की हवा खानी पड़ती है, तो कभी उसके पिता का। पत्नी आये दिन कोई न कोई नये आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत कर देती है। सीओ कोतवाली अब्दुल कादिर के पास पहुंचे पीड़ित ने आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं। रात को दोनों में सुलह करा दी गई, लेकिन राशिद को अभी भी यकीन नहीं है, कि परिवार में सबकुछ अच्छा रहेगा।

ये भी पढ़ें - पति के मोबाइल पर पार्किंग मिलने का मैसेज देख पत्नी ने किया पीछा, कार में पति के साथ बैठी थी युवती, जब देखा चेहरा तो उड़ गए होश

19 वर्ष पूर्व हुआ निकाह
थाना एमएम गेट के रहने वाले राशिद ने 19 वर्ष पूर्व निकाह किया था। राशिद का कहना है कि पत्नी मीना की मुख्य समस्या उसके पिता अकील खान है। वह नहीं चाहती उसके पिता उसके साथ रहें। पिता को घर से निकालने की धमकी देकर आए दिए पुलिस में झूठी शिकायत कर आती है। दो दिन पूर्व ही पत्नी ने पुलिस में झूठी शिकायत की, कि उसके साथ गलत व्यवहार किया है। उसके साथ उसके एक मित्र के नाम भी शिकायत कर दी। पुलिस ने उन दोनों को उठाया और हवालात में डाल दिया। जमानत पर वह छूटकर आया, तो घर में फिर से विवाद शुरू हो गया।

ये भी पढ़ें - ड्राइविंग लाइसेंस धारकों को मिलने जा रही बड़ी राहत, बढ़ाया जा रहा रिन्यूवल का समय

रात को घर से कर दिया बाहर
शकील ने बताया कि 28 सितंबर की रात को पत्नी ने पिता और उसे घर से बाहर निकाल दिया। पत्नी द्वारा पुलिस की झूठी शिकायत की धमकी दी गई, जिससे वह भी दहशत में आ गया। इसके बाद 29 सितंबर की शाम वह अपनी शिकायत लेकर सीओ कोतवाली अब्दुल कादिर के पास पहुंचा। सीओ के सामने उसने आपबीती सुनाई, तो सीओ ने पति पत्नी के विवाद को गंभीरता से लेते हुए पत्नी को भी कोतवाली में बुलवा लिया। दोनों की बात सुनी। पत्नी को मुख्य परेशानी राशिद के पिता से थी, इसलिए कुछ दिन घर से पिता को दूर रखने की बात कहकर दोनों में सुलह करा दी गई और घर भेज दिया गया। वहीं राशिद का कहना है कि इस उम्र में वह अपने बूढ़े पिता को कहां भटकना छोड़ दे। वहीं पत्नी से से राशिद अभी भी दहशत में है।

ये भी पढ़ें - CM Help line पर आ रही समस्याओं के निस्तारण में यूपी के ये दो जिले फिसड्डी