31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ननद-भाभी में झगड़े के बाद पथराव, लाठी-डंडे चले, एक की मौत, फोर्स तैनात

-भरतपुर में ब्याही ननद अपने मायके में रह रही थी।-आगरा में भाभी से आए दिन होता रहता था झगड़ा।-रात्रि में बढ़ गई बात, संघर्ष के बाद भाभी की मौत।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

suchita mishra

Nov 04, 2019

File Photo

File Photo

आगरा। कस्बा मलपुरा में रविवार रात को भाभी और ननद में विवाद हो गया। जिसमें दोनों ओर से लाठी-डंडे चले। पथराव भी हुआ। झगड़े में भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान भाभी की मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ें: Big News: राम मंदिर के फैसले से पहले बढ़ाई गई श्रीकृष्ण जन्मभूमि की सुरक्षा

ये है मामला
कस्बा मलपुरा निवासी रंजना 25 वर्ष पत्नी हरिभान सिंह का रविवार रात 8 बजे अपनी ननद रेखा पत्नी सतीश निवासी भरतपुर से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। रेखा के साथ कस्बे के आधा दर्जन अन्य लोग भी आ गए। देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। लाठी डंडे-चलने लगे। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। झगड़े में रंजना गंभीर रूप से घायल हो गई।

इलाज के दौरान हुई मौत
परिजनों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम पर दी। कस्बे में पथराव होने की खबर से महकमे में हडकंप मच गया। घटनास्थल पर थानाध्यक्ष मलपुरा फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस को देखकर लोग मौके से भाग गए। कुछ ही देर बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी अछनेरा कई थानों की फोर्स के साथ मलपुरा पहुंच गई। इसके बाद मामला शांत हो गया।पुलिस ने घायल रंजना को इलाज के लिए आगरा भेज दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रंजना की दो साल की बेटी व एक साल का बेटा था। रंजना की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ें: मैरिज होम के खंभे में दौड़ा करंट, चपेट में आए तीन, दो की मौत

होता रहता था झगड़ा
रंजना के पति हरिभान ने बताया है कि उसकी बहन काफी समय से मायके में ही रह रही है। रंजना और रेखा में रोजाना किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था।

पुलिस बल तैनात
सीओ अछनेरा नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि रंजना के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मामले में अभी कोई तहरीर नही आई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घटनास्थल पर फोर्स तैनात कर दी गई है।

Story Loader