
numerology
अंक ज्योतिष के मुताबिक 4,13, 22 और 31 तारीख को जन्मे लोग मूलांक 4 के होते हैं। 5, 14 और 23 को जन्मे लोगों का मूलांक 5 होता है और 6, 15 और 24 को जन्मे लोगों का मूलांक 6 होता है। ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र बता रहे हैं कि इन तीन मूलांक वाले लोगों के लिए वर्ष 2019 कैसा रहेगा?
मूलांक 4
वर्ष 2019 मूलांक 4 वाले लोगों के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। इस साल ज्यादा चतुराई नहीं बल्कि कड़ी मेहनत से काम करना होगा। वे लोग जो सिविल सेवा, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और मेडिकल एग्ज़ाम की तैयारी कर रहे हैं वे शॉर्टकट अपनाने की बजाय गहन अध्ययन करें। क्योंकि बिना कठिन परिश्रम के सफलता मिलने की संभावना कम है। इस वर्ष चुनौतियों के बावजूद बीच-बीच में खुशियां मिलती रहेगी, जिससे आपको आगे बढ़ने और कुछ नया करने की प्रेरणा मिलेगी। इस वर्ष आपका पारिवारिक जीवन थोड़ा प्रभावित रह सकता है। वहीं लव लाइफ में भी पार्टनर के साथ कुछ गलतफहमियां हो सकती हैं। इसलिए मैरिड लाइफ और लव लाइफ में संयम के साथ काम लें। ऐसी कोई बात ना कहें जिससे आपके जीवनसाथी या प्रियतम को दुख पहुंचे। इस साल बेवजह के विवादों से दूर रहने की कोशिश करें। बेहतर होगा कि किसी भी विवादित मामले में दखल ना दें, विशेषकर दूसरों के मामलों में बिल्कुल ना पड़ें। इस वर्ष आप अपने दोस्तों और परिजनों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। साल 2019 में आपके साथ कुछ अप्रत्याशित घटनाएं हो सकती है, जो आपको हैरत में डाल देगी।
मूलांक 5
मूलांक 5 वाले लोगों के लिए वर्ष 2019 बेहतर रहने वाला है। हालांकि इस साल चुनौतियों का सामना भी करना पड़ेगा लेकिन आप अपनी बुद्धि और आत्मबल से तमाम परेशानियों को दूर कर देंगे। यदि आप इंजीनियरिंग, मेडिकल और मैनेजमेंट विषय की पढ़ाई कर रहे हैं तो इस वर्ष आपको सुखद परिणाम मिल सकते हैं। इसलिए बेहतर नतीजों के लिए निरंतर अध्ययन करते रहें। इस साल आपकी वाणी और भाषा आपके लिए कई सुखद अवसर लेकर आ सकती है, क्योंकि संवाद शैली में सुधार होने से लोग आपसे प्रभावित होंगे और आपको आगे बढ़ने के कई अवसर मिलेंगे। बात करें अगर आपके वैवाहिक जीवन की, तो इस वर्ष आपके संबंधों में मजबूती आएगी। इस दौरान जीवनसाथी के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे। आप पति/पत्नी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। नौकरी और बिजनेस करने वाले लोगों के लिए भी यह साल कई सौगात लेकर आएगा। जॉब कर रहे लोगों को प्रमोशन और सैलरी इंक्रीमेंट का तोहफा मिल सकता है। वहीं बिजनेस में किसी बड़े आर्थिक लाभ की संभावना है।
मूलांक 6
मूलांक 6 वालों के लिए यह वर्ष सामान्य रहने वाला है इसलिए चुनौतियों से सामना करने के लिए तैयार रहें। एक बात याद रखें कि आपके मजबूत आत्मबल और सार्थक प्रयासों के आगे कुछ भी असंभव नहीं है। नौकरी पेशा और बिजनेस करने वाले लोगों की राह में इस साल कई चुनौतियां आएंगी लेकिन यदि आपने धैर्य और आत्मविश्वास के साथ काम लिया तो सभी परेशानियां कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगी। सिविल सेवा, मेडिकल, मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों को सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। हालांकि उन्हें अपने इस परिश्रम का उत्तम फल भी मिलेगा। इस साल आपके व्यक्तित्व में एक अजीब सा आकर्षण होगा, जो दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। इसके प्रभाव से लोगों के साथ आपके संपर्क बनेंगे और इनकी मदद से आपको आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। प्रेमी युगल के लिए भी यह वर्ष शानदार रहने वाला है। इस अवधि में आप एक-दूसरे के साथ खूब मिलेंगे और एंजॉय करेंगे। हालांकि ध्यान रहे कि आपके इस रिश्ते में कोई गलतफहमी ना पैदा हो इसलिए अपने प्रियतम की बातों को सुनें और उनकी भावनाओं को समझें। बिना सोचे-समझे किसी भी नतीजे पर ना पहुंचे।
Updated on:
17 Dec 2018 05:17 pm
Published on:
17 Dec 2018 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
