
अंक ज्योतिष भी ज्योतिष शास्त्र का ही एक हिस्सा है। अंकों का हमारे जीवन में बहुत बड़ा योगदान है। अंक ज्योतिष में अंकों के आधार पर भविष्य का आकलन किया जाता है। अंक ज्योतिष में कुल 9 अंक माने गए हैं। पिछली कड़ी में हमने आपको मूलांक 1 के बारे में बताया था, आज के अंक में ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र से जानेंगे 2 और 3 मूलांक के बारे मेें। जानते हैं 2 और 3 मूलांक वालों के लिए आने वाला साल कैसा गुजरेगा!
मूलांक 2
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक 2, 11, 20 और 29 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होता है। मूलांक 2 वालों के लिए साल 2019 सामान्य रहने वाला है। इस वर्ष ना तो ज्यादा नुकसान होगा और ना ज्यादा मुनाफा होगा। बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत और प्रयास करने होंगे। अगर आप किसी सिविल सेवा, इंजीनियरिंग या मेडिकल एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपको अपनी स्टडी पर ज्यादा फोकस करना होगा। बेहतर होगा कि पढ़ाई में एकाग्रता बनाये रखें। वहीं यदि आप नौकरी पेशा वाले या व्यवसायी हैं तो प्रमोशन और तरक्की के लिए बेहतर प्रदर्शन करने की जरुरत होगी। कुल मिलाकर कठिन परिश्रम ही साल 2019 में आपकी सफलता का मूलमंत्र होगा। यदि आप विवाहित हैं या किसी को डेट कर रहे हैं तो इस वर्ष आपके रिलेशन में प्यार और बढ़ेगा लेकिन कुछ परेशानियां भी आ सकती हैं, इसलिए संयम के साथ काम लें और अपने प्रियतम की भावनाओं को समझें। आप अपने जीवनसाथी या प्रियतम के साथ किसी खूबसूरत और सर्द इलाके में घूमने जा सकते हैं।
मूलांक 3
3, 12, 21 और 30 को जन्मे लोगों का मूलांक 3 होता है। साल 2019 मूलांक 3 वाले लोगों के लिए सबसे अच्छा रहने वाला है। इस साल आप हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे और हर ओर से आपको खुशियां मिलेंगी। शिक्षा, धन लाभ, वैवाहिक जीवन और लव लाइफ बेहतर होगी। यदि आप मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट या सिविल सेवा की तैयारी कर रहे हैं तो इस वर्ष आपको सफलता मिलने के प्रबल योग हैं लेकिन ध्यान रहे निरंतर अध्ययन करते रहें। इस वर्ष आपको धन लाभ और सरकारी क्षेत्र, सरकारी विभाग या सरकार की ओर से लाभ की प्राप्ति हो सकती है। यदि आप सरकारी सेवा में कार्यरत हैं तो यह साल आपके लिए अच्छा रहने वाला है। वहीं नौकरी पेशा और बिजनेस करने वाले जातकों को बड़ा आर्थिक लाभ हो सकता है। नौकरी में प्रमोशन और बिजनेस में विदेशी संपर्कों से लाभ मिलने की संभावना है। कुल मिलाकर साल 2019 आपके लिए शानदार रहने वाला है लेकिन इस अवधि में सफलता और अपनी बुद्धिमानी पर अहंकार ना करें। सबसे खास बात है कि इस वर्ष आप हर क्षेत्र में दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ आगे बढ़ेंगे और सफलता प्राप्त करेंगे।
Published on:
17 Dec 2018 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
