26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए 1 मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा वर्ष 2019

ज्योतिषाचार्य से जानिए 1 मूलांक वालों का भविष्य।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

suchita mishra

Dec 16, 2018

mulank

mulank

ज्योतिष शास्त्र में मूलांक की विशेष महत्ता है। मूलांक के जरिए भी व्यक्ति का स्वभाव, व्यक्तित्व और उसके भविष्य से जुड़ी चीजों को काफी हद तक जाना जा सकता है। अंक विज्ञान के अनुसार कुल 9 मूलांक होते हैं। आज ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र से जानते हैं कि मूलांक 1 के लिए कैसा रहेगा वर्ष 2019

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक जिन लोगों का जन्म 1, 10, 19 व 28 तारीख को तो है, उनका मूलांक 1 होता है। मूलांक 1 वालों के लिए साल 2019 अच्छा रहने वाला है। इस वर्ष आप अपने अंदर एक जबरदस्त ऊर्जा और शक्ति को महसूस करेंगे। इससे आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी और आपकी मेहनत रंग लाएगी। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा या सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे हैं तो इस वर्ष आपके बेहतर प्रयासों से आपको सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। वहीं जॉब और बिज़नेस में भी आपकी कोशिशें रंग लाएगी। नौकरी में प्रमोशन या कोई नया बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। कुल मिलाकर आपके प्रयासों से जीवन में समृद्धता आएगी और आप हर क्षेत्र में चाहे वो नौकरी हो या व्यवसाय, हमेशा आगे बढ़ेंगे और विजयी रहेंगे। हालांकि इस वर्ष के लिए आपको एक खास सलाह दी जाती है कि, जोश में आकर आप होश ना खोयें, साथ ही सफलता और समृद्धि मिलने से अहंकारी ना बनें। सरकारी विभाग, प्राधिकरण या सरकार की ओर से लाभ की प्राप्ति हो सकती है इसलिए यदि आप सरकारी सेवा में कार्यरत हैं तो यह वर्ष आपके लिए लाभकारी होने की संभावना है। 2019 में पारिवारिक जीवन में कुछ समय के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान परिजन या जीवनसाथी से मतभेद हो सकते हैं इसलिए बेहतर होगा कि, हर परिस्थिति में शांति और संयम के साथ काम लें।