भीम नगरी का आयोजन चार दिन तक चलेगा। इसकी शुरुआत 14 अप्रैल को डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जन्म जयंती से होगी। 14 अप्रैल को विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी, जिसमें लाखों लोग सम्मलित होगें। यह यात्रा 100 किमी का पूरे शहर के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरेगी। शोभायात्रा में विभिन्न झांकियों के साथ आर्टीफीशियल हाथी होंगें। 15 अप्रैल को भीम नगरी का उदघाटन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, 16 अप्रैल को बौद्ध पद्धति से सामूहिक विवाह समारोह व मेधावी सम्मान व 17 अप्रैल को अंतिम दिन कार्यकर्ता सम्मान, सांस्कृतिक समारोह और अगले वर्ष भीम नगरी कहां सजेगी, इसकी घोषणा होगी।