
atal
आगरा। अटल बिहारी वाजपेयी की भांजा बहू और उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बहुत नाजुक है। आगरा के तमाम लोग दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। निर्मला खुद इस समय अटल बिहारी वाजपेयी को अस्पताल में देखकर लौटी हैं और फिल्हाल उनके दिल्ली स्थित निवास पर मौजूद हैं। वे लगातार अस्पताल में मौजूद लोगों के संपर्क में हैं। उन्होंने बताया कि अटल के परिवार समेत पूरा देश इस समय पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन के लिए दुआएं कर रहा है।
बता दें कि किडनी नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण जैसी तमाम स्वास्थ्य समस्याओं के बाद 11 जून को AIIMS में भर्ती कराया गया था। 1988 में अटल बिहारी वाजपेयी ने किडनी संबन्धी समस्या हो गई थी जिसके बाद उन्होंने अमेरिका में इलाज कराया था। फिलहाल 93 वर्षीय BJP नेता की एक ही किडनी काम करती है। वर्ष 2009 में उन्हें स्ट्रोक की समस्या हो गई थी जिसके बाद से अटल की हालत ज्यादा खराब हो गई। धीरे धीरे उनकी सेहत गिरती चली गई। बाद में वे डिमेंशिया से पीड़ित हो गए थे और उन्होंने किसी को पहचानना भी बंद कर दिया था। पिछले 24 घंटे से उनकी हालत ज्यादा गंभीर है और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।
लाइफ सपोर्ट सिस्टम की जरूरत तब पड़ती है जब मरीज के फेफड़ों, हार्ट और ब्रेन जैसे आवश्यक अंग काम करना बंद कर देते हैं। ऐसे में मशीन के जरिए मरीज को कृत्रिम सांस दी जाती है। इसे ही लाइफ सपोर्ट सिस्टम कहा जाता है।
Published on:
16 Aug 2018 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
