आगरा। सड़क पर ही फिल्मी स्टाइल में लात घूंसों की बरसात उस समय हो गई। जब दो बाइक सवार आपस में टकरा गए। दोनों के सब्र का बांध टूट गया और सड़क पर ही गाली गलौज के साथ मारपीट शुरू हो गई। देखने वालों ने इसका वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। वायरल वीडियो आगरा के ट्रांस यमुना क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस को किसी भी पक्ष ने सूचना नहीं दी। राहगीरों ने दोनों पक्ष के लोगों को समझाबुझाकर मामला शांत कराया। जब तक मारपीट होती रही, सड़क पर जाम के हालात बन गए। काफी देर बाद झगड़ा करने वाले सड़क से हटे।