13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी चलाती हैं ब्यूटी पार्लर और भाजपा प्रत्याशी पाते हैं पूर्व सांसद की पेंशन और विधायक व मंत्री की तनख्वाह, जानिए संपत्ति

प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल की आय का श्रोत पूर्व सांसद की पेंशन, आगरा कॉलेज में असोसिएट प्रोफेसर के तौर पर कुछ अमाउंट्स और वर्तमान में विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री के नाते तनख्वाह है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Amit Sharma

Mar 25, 2019

SP Singh Baghel

पत्नी चलाती हैं ब्यूटी पार्लर और भाजपा प्रत्याशी पाते हैं पूर्व सांसद की पेंशन और विधायक व मंत्री की तनख्वाह, जानिए संपत्ति

आगरा। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आगरा लोकसभा सीट (सुरक्षित) के लिए प्रोफेसार सत्यपाल सिंह बघेल (एसपी सिंह बघेल) ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल की आय का श्रोत पूर्व सांसद की पेंशन, आगरा कॉलेज में असोसिएट प्रोफेसर के तौर पर कुछ अमाउंट्स और वर्तमान में विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री के नाते तनख्वाह है। वहीं उनकी पत्नी मधू बघेल ‘मे फेयर हर्बल ब्यूटी पार्लर और ‘शेप शिफ्टर फिटनेस’ सेंटर चलाती हैं। ऐसा एसपी सिंह बघेल ने दाखिल नामांकन पत्र में आय का श्रोत दर्शाया है।

कितनी संपत्ति

भाजपा प्रत्य़ाशी एसपी सिंह बघेल के पास 50,69,165 रुपए की चल संपत्ति है जबकि भनकी पत्नी के पास 24,90,859 रुपए की चल संपत्ती है। वहीं अचल संपत्ति 2,25,00,000 है वहीं उनकी पत्नी पर 4,40,00,000 लाख रुपए की है।

एसपी सिंह बघेल के पास एक 15000 रुपए की टाटा सूमो और एक 100000 रुपए की टाटा क्वालिस गाड़ी है। 170000 रुपए का 15 तोले सोना है वहीं नकी पत्नी के पास 500000 रुपए का सोना और 42000 रुपए की चांदी है। एसप

हथियार

एसपी सिंह बघेल के पास एक 315 बोर की राइफल जिसकी कीमत 50000 रुपए है वहीं 1,00,000 रुपए कीमत की 32 बोर की एक रिवॉल्वर है, पत्नी के पास कोई हथियार नहीं है।

बीते वित्तीय वर्ष की आय

इनकम टैक्स के ब्यौरे के मुताबिक एसपी सिंह बघेल ने बीते वित्तीय वर्ष 2017-18 में 13,58,580 रुपए कमाए वहीं नकी पत्नी ने 5,12,600 रुपए का रिटर्न दाखिल किया।

ऋण

एसपी सिंह बघेल के ने किसी भी तरह का कोई ऋण नहीं लिया है वहीं उनकी पत्नी ने नोएडा के सेक्टर तीन में एक प्लॉट खरीदने के लिए कैनरा बैंक से 86,06,522 का ऋण लिया है।

आपराधिक मामले

एसपी सिंह बघेल के खिलाफ कुल 8 मामले दर्ज किए गए हैं जोकि सभी 2014 के हैं। सभी मामलों की सुनवाई एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही है। इनमें से 2018 में दो मामले वापस लिए गए हैं वहीं एक मामला 2019 में वापस लिया गया है। बचे पांच मामलों की ट्रायल जारी है।