11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जनता तक पहुंचाई शासन की योजनाएं, भाजपा विधायक ने ‘घर की मुखिया’ को दिए कार्ड

बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने किया राशन कार्ड वितरित

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Jan 25, 2019

bjp mla rani pakshalika singh, bjp mla, bjp, mla, bjp government

जनता तक पहुंचाई शासन की योजनाएं, भाजपा विधायक ने 'घर की मुखिया' को दिए कार्ड

आगरा। शासन द्वारा बनवाए नए राशन कार्ड जनता तक पहुंचाए जा रहे हैं।ब्लाक पिनाहट की ग्राम पंचायत रजौरा के गांव गंजनपुरा मे नवीन राशन कार्ड वितरण बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने किया। विधायक ने यहां लोगों को केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। वहीं भाजपा सरकार की खूबियों को भी गिनाया।

BJP p mla, bjp, mla, bjp government" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/01/25/rani1_4032681-m.jpg">

प्रधान ने की पुलिया निर्माण की मांग
थाना पिनाहट के कस्बा भदरोली के प्रधान द्वारा विधायक पक्षालिका सिंह से मांग की गई कि कस्बा भदरोली स्थिति आगरा बाह मार्ग से माता मंदिर पर दो पुलिया की निर्माण कराया जाए। एक पुलिया रेलवे स्टेशन रोड पर और दूसरी पुलिया का निर्माण दुहाटी वाले तालाब तक कराया जाए। यहां पर नाली का निर्माण भी कराया जाए, जिससे इन मार्गों मे भरे कीचड़ व दलदल से छुटकारा मिल सके। वहीं भदरोली के ग्राम प्रधान दिग्विजय सिंह के इस प्रस्ताव पर विधायक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य विकास अधिकारी आगरा को पत्र लिखकर तत्काल कार्य कराने के लिये कहा। विधायक के इस कार्य से क्षेत्रीय जनता मे विधायक के प्रति भारी हर्ष रहा।

ये रहे मौजूद
इस दौरान उनके साथ सप्लाई इंस्पेक्टर सुनील कुमार, तहसीलदार बाह, जिला मंत्री लाल सिंह परिहार, आशीष बाबू, विवेक परिहार, भगतसिंह, चंदू भदौरिया, सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।