21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रपिता की जयंती पर भाजपा की पदयात्रा शुरू, सेल्फी का शौक चिर चढ़कर बोला

-सांसद एसपी सिंह बघेल के नेतृत्व में निकाली जा रही पदयात्रा -सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को देंगे जानकारी -हर दिन कम से कम 10 किलोमीटर पैदल चलना है

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Amit Sharma

Oct 02, 2019

SP singh baghel

SP singh baghel

आगरा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वी जयंती पर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में महात्मा गांधी संकल्प पदयात्रा का शुभारंभ हुआ। इस दौरान लोगों को भाजपा सरकार क उपलब्धियों के बारे में बताया गया। साथ ही सांसद को चाहने वाले उनके साथ सेल्फी खींचते रहे।

31 अक्टूबर तक चलेगी पदयात्रा

समस्त लोकसभा क्षेत्रों के विधानसभा में पार्टी के सांसद विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि और भाजपा नेता अपने-अपने क्षेत्रों में पदयात्रा के दौरान समाज के सभी वर्गों को जोड़ते हुए सेवा स्वच्छता, सिंगल यूज प्लास्टिक का खात्मा, जल संरक्षण, पौधारोपण, रक्तदान और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि विषयों पर आधारित कार्यक्रम कराए जाएंगे। इसके अलावा यात्रा में जनता को सरकार की योजनाओं को बताया जायेगा यह संकल्प पदयात्रा 31 अक्टूबर तक चलेगी। पदयात्रा प्रतिदिन 10 किलोमीटर चलेगी। अभियान में पार्टी के सांसद और विधायक एवं पार्टी नेता मौजूद रहेंगे।

यहां से हुआ शुभारंभ

महानगर आगरा में महात्मा गांधी संकल्प पदयात्रा का शुभारंभ उत्तर विधान सभा के वार्ड 80 गोपेश्वर मण्डल मदिया कटरा तिराहे से प्रारम्भ हुआ। 38 नगला अजीता सुषमा जैन के निवास से होते हुए दहतोरा मोड़ 89 राम मोहन नगर हनुमान मंदिर पर समापन हुआ। महापौर नवीन जैन, आगरा सांसद प्रो.एस पी सिंह बघेल, आगरा महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे, कार्यक्रम संयोजक जे डी शर्मा, ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता , ब्रज क्षेत्र मंत्री भानु महाजन , व्यापारी नेता टीएन अग्रवाल, विधानसभा संयोजक मनोज गर्ग, कैलाश मंडल अध्यक्ष भदौरिया, पार्षद सुषमा जैन, डॉ. पार्थसारथी शर्मा, विनोद सारस्वत एवं महानगर के वरिष्ठ नेतागण आदि उपस्थित रहे।

आगामी कार्यक्रम
3 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे वार्ड 61 से सरला बाग चौराहे से जयराम कॉलोनी, जीवन ज्योति रोड, नगला पदी, लायर्स कॉलोनी पर समापन होगा । 4 अक्टूबर को फूल का बाग मंदिर से बल्केश्वर महादेव मंदिर, लोहिया नगर, आदर्श नगर और कमलानगर क्षेत्र में पदयात्रा भ्रमण करेगी। 6 अक्टूबर को ताज मंडल के हरजूपुरा, फतेहाबाद रोड, पाक टोला आदि क्षेत्रों में भ्रमण करेगी। दोपहर 1:00 बजे से शहीद नगर राजपुर चुंगी और गोबर चौकी क्षेत्र में पदयात्रा भ्रमण करेगी। 7 अक्टूबर को वार्ड 70 गोपालपुरा राज्यमंत्री डॉ जीएस धर्मेश जी के क्लीनिक होते हुए ग्वालियर रोड पर समापन होगा। 8 अक्टूबर को ईदगाह कटघर, अंबेडकर बगीची, रावली क्षेत्र में नामनेर और प्रतापपुरा क्षेत्र में भ्रमण करेगी। पदयात्रा में पार्टी के विधायक, सांसद और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।