25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नरेंद्र मोदी की रैली के लिए बुक कराई थी ट्रेन, साढ़े तीन साल बाद हुआ भुगतान

नरेंद्र मोदी की रैली के लिए ट्रेन बुक कराने वाले भाजपा नेता को साढ़े तीन साल बाद राहत मिली है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Amit Sharma

Nov 27, 2017

BJP Leader

आगरा। 2014 लोकसभा चुनाव से पहले लखनऊ में नरेंद्र मोदी की रैली के लिए बुक कराई गई ट्रेन के भाड़े का भुगतान साढ़े तीन साल बाद हो सका है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 12,29,390 रुपए का चेक ट्रेन प्रभारी फतेहपुर सीकरी के विनोद सामरिया को सौंप दिया गया। विनोद सामरिया ने यह चेक रेलवे अधिकारियों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें: News Bulletin सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें


साढ़े तीन साल से भुगतान के लिए लगा रहे थे चक्कर

बता दें कि अछनेरा के विनोद सामरिया को दो मार्च 2014 को लखनऊ में नरेंद्र मोदी की रेली के लिए ट्रेन बुक कराने की जिम्मेदारी मिली थी। इस रैली के लिए भारतीय जनता पार्टी ने ट्रेन का 18 लाख का भुगतान कर दिया था, लेकिन कुछ समय बाद रेलवे ने ज्यादा स्टॉप होने की वजह से विनोद सामरिया को 12.29 लाख का अतिरिक्त भुगतान करने का नोटिस भेज दिया। पिछले दो सालों में विनोद सामरिया को भारतीय रेलवे की तरफ से छह बार नोटिस भेजा गाय। बावजूद इसके बीजेपी नेता रेलवे का पैसा नहीं चुका सके। विनोद सामरिया को ताजा नोटिस छह मई को भेजा गया। तंग आकर विनोद सामरिया ने कहा था कि वो एक किसान हैं और उनके पास 12,29,390 लाख रुपए चुकाने का समर्थ्य़ नहीं है।


आत्महत्या करने की कही थी बात

नोटिस आने से परेशान विनोद सामरिया तीन साल से बीजेपी के तमाम नेताओं के पास चक्कर काट रहे थे। विनोद सामरिया की कोई सुनवाई नहीं हुई। विनोद सामरिया इतने परेशान हो गए कि आत्महत्या करने तक की सोच ली। लेकिन अब साढ़े तीन साल बाद विनोद सामरिया को राहत मिली है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से विनोद सामरिया को 12,29,390 रुपए का चेक सौंपा गया है। विनोद सामरिया ने यह चेक रेलवे के अधिकारियों के सौंप दिया है। उन्होंने चेक सौंपते हुए फोटो फेसबुक पर अलोड करते हुए यह सूचना दी है।