
आगरा। 2014 लोकसभा चुनाव से पहले लखनऊ में नरेंद्र मोदी की रैली के लिए बुक कराई गई ट्रेन के भाड़े का भुगतान साढ़े तीन साल बाद हो सका है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 12,29,390 रुपए का चेक ट्रेन प्रभारी फतेहपुर सीकरी के विनोद सामरिया को सौंप दिया गया। विनोद सामरिया ने यह चेक रेलवे अधिकारियों को सौंप दिया है।
साढ़े तीन साल से भुगतान के लिए लगा रहे थे चक्कर
बता दें कि अछनेरा के विनोद सामरिया को दो मार्च 2014 को लखनऊ में नरेंद्र मोदी की रेली के लिए ट्रेन बुक कराने की जिम्मेदारी मिली थी। इस रैली के लिए भारतीय जनता पार्टी ने ट्रेन का 18 लाख का भुगतान कर दिया था, लेकिन कुछ समय बाद रेलवे ने ज्यादा स्टॉप होने की वजह से विनोद सामरिया को 12.29 लाख का अतिरिक्त भुगतान करने का नोटिस भेज दिया। पिछले दो सालों में विनोद सामरिया को भारतीय रेलवे की तरफ से छह बार नोटिस भेजा गाय। बावजूद इसके बीजेपी नेता रेलवे का पैसा नहीं चुका सके। विनोद सामरिया को ताजा नोटिस छह मई को भेजा गया। तंग आकर विनोद सामरिया ने कहा था कि वो एक किसान हैं और उनके पास 12,29,390 लाख रुपए चुकाने का समर्थ्य़ नहीं है।
आत्महत्या करने की कही थी बात
नोटिस आने से परेशान विनोद सामरिया तीन साल से बीजेपी के तमाम नेताओं के पास चक्कर काट रहे थे। विनोद सामरिया की कोई सुनवाई नहीं हुई। विनोद सामरिया इतने परेशान हो गए कि आत्महत्या करने तक की सोच ली। लेकिन अब साढ़े तीन साल बाद विनोद सामरिया को राहत मिली है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से विनोद सामरिया को 12,29,390 रुपए का चेक सौंपा गया है। विनोद सामरिया ने यह चेक रेलवे के अधिकारियों के सौंप दिया है। उन्होंने चेक सौंपते हुए फोटो फेसबुक पर अलोड करते हुए यह सूचना दी है।
Published on:
27 Nov 2017 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
