
bjp youth wing
आगरा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश के आव्हान पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने युवा नेता डॉ. सुनील राजपूत के नेतृत्व में अवंतीबाई चौराहा शास्त्रीपुरम पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस मौके पर डॉ. सुनील राजपूत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकताओं में देश की स्वच्छता सर्वोपरि है।
हर व्यक्ति की ये जिम्मेदारी
डॉ. सुनील राजपूत ने कहा कि देश व प्रदेश को स्वच्छ बनाने की ज़िम्मेदारी किसी एक व्यक्ति, सरकार या किसी एक संस्था की नहीं है। देश का प्रत्येक नागरिक अगर अपनी ज़िम्मेदारी समझे कि शहर, गली, मोहल्ला को साफ़ रखने की ज़िम्मेदारी हम सभी की है। जिस दिन प्रत्येक नागरिक इस स्वच्छता अभियान से अपने आप को जोड़ लेगा तभी से निश्चित रूप से ही शहर स्वच्छ दिखने लगेगा। स्वच्छता अभियान के बाद लोगों को स्वच्छता से होने वाले फायदों को बताया गया। पवन चौधरी ने कहा कि अपने आस पास स्वच्छता बनाए रखना हम सबका कर्तव्य है। इसके लिए सरकारी गैर सरकारी मदद के साथ हम सभी को आगे आकर स्वच्छता के अभियानों से जुड़ना चाहिए। अगर लोग ठान लें तो गांव, शहर क्या पूरा देश स्वच्छ हो सकता है।
ये रहे मौजूद
वीरेन्द्र राजपूत ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश भर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का उद्देश्य लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करना है। प्रमुख रूप से विष्णु मुखिया, चंदू राजपूत, शिवा बघेल, गंगा सिंह लोधी, प्रेमराज लोधी, अमित बघेल, रोहित शर्मा, सुनील लोधी, संतोष राजपूत, दीपक वर्मा, कप्तान सिंह, कामेश राजपूत, थान सिंह नेता, भीमसेन लोधी, अजय चौधरी, मोनू जाटव, वासदेव धनगर, राजवीर राजपूत, शिवम् फ़ौजदार, आशु यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Published on:
02 Oct 2018 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
