
पीएम मोदी के जन्मदिवस पर भाजपाइयों ने किया रक्तदान, देखें वीडियो
आगरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 69वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा युवा मोर्चा ने रक्तादान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर विधायक योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि रक्तदान से सबसे बड़ा दान है। रक्तदान करने वालों को तो फायदा होता ही है, साथ ही उनको भी बड़ी राहत मिलती है, जो बीमारी या दुर्घटना के कारण इसकी आवश्यकता पड़ती है। तीन महीने बाद आप दोबारा भी रक्तदान कर सकते हैं।
यहां लगा शिविर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 69वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में आए विधायक योगेन्द्र उपाध्याय ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों द्वारा 69 यूनिट रक्दान किया गया। इस अवसर पर अन्य लोगों को भी रक्दान करने के लिए जागरूक किया गया। भाजपा युवा मोर्चा के अलौकिक उपाध्याय ने बताया के आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर ब्लड कनेक्ट सहयोग से आज हमने 69 यूनिट रक्त दान किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा शहर अध्यक्ष विजय शिवहरे भी मौजूद थे।
ये रहे मौजूद
रक्तदान करने वालों में राजीव लावनियां, अलौकिक उपाध्याय, राजीव लविनियां, अनुराग मून, राहुल आर्यन, किशोर कुमार, शिवा सोनी, शिवम, रोबिन, नीशू कपूर, सुभम त्यागी, शशिकान्त उपाध्याय आदि मौजूद थे।
Published on:
17 Sept 2019 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
