13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल के बच्चों ने ब्लू डे कुछ इस तरह मनाया, देखें तस्वीरें

माउंट लिट्रा जी स्कूल में ‘ब्लू डे का आयोजन हुआ

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Sep 30, 2019

Mount litera zee school

Mount litera zee school

आगरा। माउंट लिट्रा जी स्कूल में ‘ब्लू डे का आयोजन हुआ, जिसमें किंडरगार्टन सेक्शन के बच्चों ने जमकर लुफ्त उठाया और ब्लू डे के बारे में जाना। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल के डायरेक्टर स्पर्श बंसल और सुरभि बंसल ने मिलकर किया। जैसे की कार्यक्रम की थीम ‘ब्लू’ थी, इसलिए सभी बच्चे ब्लू कलर की वेष भूषा में थे और उनकी हर चीज़ ब्लू कलर की थी। यहां तक उनके टिफ़िन में भी ब्लू कलर के ही व्यंजन थे।

ये भी पढ़ें - भारत सरकार के इस अभियान में प्रमुख भूमिका निभाएंगे लीडर्स आगरा, सिकंदरा से हुई शुरुआत

हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
इस दौरान बच्चो के लिए अलग अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो ने उत्साह के साथ भाग लिया। सबसे पहले बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने पानी बचायो पृथ्वी बचाओ का सन्देश दिया। इसी के बाद में बच्चों को शार्ट फिल्म भी दिखाई गयी, जिसका शीर्षक था 'पानी बचाये'। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए बच्चों को पानी बचाने के तरीके भी बताये गए। इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने खूब उत्साह से भाग लिया और खेल खेल में ब्लू कलर के बारे में काफी कुछ जाना।

ये भी पढ़ें - राशिद मियां की जिदंगी में आया भूचाल, प्रेमिका से बेगम बनी जीवनसाथी के बारे में बताई ऐसी बात, रात होते ही..., पुलिस अधिकारी भी हैरान

ये दी जानकारी
स्कूल के डायरेक्टर सुरभि बंसल ने बताया, “इस तरह के कार्यक्रम स्कूल में होना बहुत ही जरुरी है, क्योंकि इससे बच्च्चे को अलग अलग रंगों के बारे में सीखने को मिलता है। छोटे छोटे बच्चे इस तरह की एक्टिविटीज में काफी उत्साह के साथ भाग लेते और हमेशा ही कुछ नया सीखते हैं। आज के कार्यक्रम द्वारा हमने बच्चों को पानी बचाने सन्देश दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

ये भी पढ़ें - हिमालय-हिन्द महासागर राष्ट्र समूह के अंतराष्ट्रीय सम्मेलन के ये दो Video जरूर देखें