12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Radha Soami Satsang Sabha: आगरा में भी बॉबी देओल के ‘आश्रम’ जैसे हालात, 113 साल पुरानी सत्संग सभा में दिखा ‘जपनाम’ का असर

Radha Soami Satsang Sabha: आश्रम वेब सीरीज किसे नहीं याद, प्रसाद के नाम पर नशे का लड्डू और भ्रष्टाचार और कब्जे का साम्राज्य, भक्तों के लिए बस एक ही सूत्र वाक्य 'जपनाम', तो क्या आगरा का राधा स्वामी सत्संग सभा भी इसी परिपाटी पर चल रहा था। जानिए सब कुछ...

2 min read
Google source verification

आगरा

image

SAIYED FAIZ

Sep 25, 2023

Bobby Deol web series Ashram remembered from Radha Swami Satsang Sabha in Agra

Radha Swami Satsang Sabha

Radha Soami Satsang Sabha: आगरा के राधा स्वामी सत्संग सभा के द्वारा कब्जा की गयी जमीनों से कब्जा हटवाने गयी पुलिस पर आश्रम की महिलाओं और पुरुषों ने हमला कर दिया। 113 साल पुरानी सत्संग सभा के अनुयायियों ने बॉबी देओल अभिनीत वेब सीरीज 'आश्रम' की याद दिला दी, जहां आश्रम में नशे का व्यापार किया जाता है और जमीनों पर आसानी से कब्जा किया जाता है। इन सब के बीच आगरा में Radha Swami Satsang Sabha के कब्जे से जमीन मुक्त करवाने गई पुलिस पर अनुयायियों ने लाठियां चलाई तो वेब सीरीज आश्रम का सूत्र वाक्य 'जपनाम' याद आ गया क्योंकि इस आश्रम के अनुयायी भी एक ख़ास गीत 'मेरे दयालबाग की धरती ...' को सुनते ही जोश में दिखाई देने लगे और एक्टिव हो गए।

धार्मिक,आध्यात्मिक और शैक्षणिक गतिविधियों के लिए हुआ था गठन
साल 1910 में आगरा में राधा स्वामी सत्संग सभा, दयालबाग का गठन हुआ था। इस सभा के बाईलॉज के मुताबिक यह 40 सदस्य सत्संग सभा धार्मिक, आध्यात्मिक और शैक्षणिक कार्य करेगी पर रविवार को जिस तरह से इस सभा के अनुयायियों ने पुलिस पर प्रीप्लांड और अजीब हथियारों से हमला किया उसने इसके बाईलॉज को गलत साबित कर गया। दयालबाग का वो इलाका कल आश्रम वेब सीरीज का एक हिस्सा नजर आ रहा था जिसमे गुरूजी के एक इशारे पर हजारो भक्त किसी को भी खत्म करने पर उतारू हो जाते थे।

दयालबाग में चलती है गुरूजी की सरकार
सोमवार को डीसीपी सिटी कार्यालय पहुंचे एक सत्संगी महिला ने आश्रम वेब सीरीज की तरह ही दयालबाग की पोल खोली। आश्रम की पम्मी बनकर आई सत्संगी महिला ने जो खुलासा किया वह आश्रम वेब सीरीज का ही एक पार्ट लगा। सत्संगी महिला ने कहा कि दयालबाग में राधा स्वामी सत्संग सभा के गुरूजी की अलग ही सरकार और शासन चलाता है। यहां कोई भी कुछ उनके खिलाफ नहीं बोल सकता और जो बोलता है उसकी ह्त्या कर सड़क के निचे दफन कर दिया जाता है। यहां महिलाओं को हमेशा आगे रखा जाता है ताकी विरोधी उनसे उलझ न पाए। आश्रम वेब सीरीज की तरह ही गुरूजी जो कहते हैं वो दयालबाग के राधा स्वामी सत्संग सभा में भी होता है। सभी कोड वर्ड में बात करते हैं।

जपनाम की तरह खतरनाक है 'मेरे दयाल बाग की धरती...सांग

वेब सीरीज आश्रम में जपनाम का सूत्र वाक्य हर गलत काम के लिए इस्तेमाल किया जाता था साथ ही यही हर वक्त बाबा बने बॉबी देओल के जुबान पर भी रहता था। उसी तरह प्रशासन ने जब राधा स्वामी सत्संग सभा के द्वारा कब्जा किये गए टेनरी पर शूटिंग रेंज के पास लगा गेट हटाया और सत्संग सभा के गुरूजी वहां पहुंचे तो सत्संगी राधा स्वमी की जय का नारा लगाने लगे। कुछ देर बाद इशारा मिलते ही गुरु महाराज के साथ आई गाड़ी में लगे स्पीकर से सत्संगियों द्वारा खुद का बनाया रीमिक्स गाना 'मेरे दयालबाग की धरती ...' गूंजने लगा। गाना सुनते ही सत्संगी जोश में आ गए और उन्होंने नारेबाजी करते हुए मानव श्रृंखला बनाकर गेट को उठा करके ईंटों के सहारे खड़ा कर दिया।