
Lover
आगरा। शादी के बाद पहली बार मायके लौटी। प्रेमी को फोन किया और बिना देर किए उससे मिलने उसके घर पहुंच गई। अचानक प्रेमी के परिजन घर पहुंच गए। उन्होंने जब प्रेमिका को देखा, तो गुस्से से आग बबूला हो गए। उन्होंने प्रेमिका के साथ मारपीट कर दी। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। घायल युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें - सनसनीखेज खुलासाः वीआईपी का खर्चा उठाते हैं लेखपाल
यहां का है मामला
ये मामला पिनाहट के मौहल्ला पूरनपुरा का है। यहां की रहने वाली रश्मी काल्पनिक नाम शादी कुछ ही माह पूर्व हुई है। शादी के बाद वह पहली बार मायके आई थी। मायके में आने के बाद वह गुरुवार को कस्बा में ही अपने प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंची, तो इस बात की भनक प्रेमी के परिजनों को लग गयी और उन्होंने प्रेमिका को दबोच लिया। परिजनों को आता देख प्रेमी मौके से भाग गया। इसके बाद प्रेमी के घरवालों ने प्रेमिका को जमकर पीटा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई।
अस्पताल में कराया भर्ती
हंगामा होता देख, आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लड़की को प्रेमी के परिवारीजनों के चंगुल से छुड़ाया और उसे उपचार के लिए सीएससी पिनाहट में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं घटना के बाद आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। इस मामले में घायल विवाहिता ने प्रेमी के पिता बहादुर, जोगीराम, रेनू, सोनकली के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
12 Jul 2018 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
