महंत सालिगराम ने बताया कि इस मंदिर में जो होता है, सब बजरंग बली की इच्छा से ही होता है। हनुमान बाबा सपने में आये और उन्होंने कहा कि ब्रह्मा जी की प्रतिमा के लिए कुंड बनाया जाये। यह कुंड कैसा होगा, इसका आकार भी प्रभु ने बताया। उसी आकार को अब जमींन पर उतारा जायेगा। जल्द ही यहां पर कुंड का निर्माण शुरू करा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह भारत का तीसरा ब्रह्म देव का मंदिर है। उन्होंने कहा कि श्रृष्टि की जिनके द्वारा रचना की गई, उनके मंदिर भी होने चाहिये।