5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दियों में बढ़ जाता है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा, सिर पर पानी डालकर नहाना बन सकता है मुसीबत

ज्यादातर ब्रेन स्ट्रोक के मामले बाथरूम में नहाते समय सामने आते हैं। इन्हें बाथरूम स्ट्रोक भी कहा जाता है।

4 min read
Google source verification

आगरा

image

suchita mishra

Dec 09, 2019

brain stroke

brain stroke

अक्सर आपने देखा होगा कि सर्दियों में ब्रेन स्ट्रोक के मामले काफी बढ़ जाते हैं। ज्यादातर ब्रेन स्ट्रोक के मामले मामले बाथरूम में नहाते समय सामने आते हैं। इन्हें बाथरूम स्ट्रोक भी कहा जाता है। दरअसल कुछ लोगों की आदत होती है कि वे सर्दियों में भी ठंडे पानी से नहाते हैं और नहाते समय सबसे पहले सिर से पानी डालते हैं। सिर पर सीधे ठंडा पानी डालने से मस्तिष्क की महीन नलिकाएं सिकुड़ जाती हैं। ऐसे में सिर की ठंडक को सामान्य करने के लिए दिमाग में तापमान को नियंत्रित करने वाला एड्रेनलिन हार्मोन तेजी से रिलीज होने लगता है। इसके कारण ब्लड प्रेशर बढ़ता है। दिमाग में रक्तसंचार तेज होने से ब्रेन स्ट्रोक आता है।

बुजुर्गों में स्ट्रोक की अधिक आशंका
बाथरूम स्ट्रोक वैसे तो किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है, लेकिन 60 पार लोगों में इसकी आशंका अधिक होती है। इसका कारण है कि बढ़ती उम्र के साथ उनकी दिमागी कोशिकाएं कमजोर हो जाती हैं। ब्लड प्रेशर बढ़ने से धमनियों में अचानक खून का थक्का जम जाता है। इसे ही ब्रेन स्ट्रोक कहा जाता है। कई बार दिमाग में रक्त संचार तेज होने से नस फट भी जाती है, जिसे ब्रेन हेमरेज कहा जाता है। ब्रेन स्ट्रोक एमरजेंसी की स्थिति होती है। इसमें मरीज को फौरन अस्पताल पहुंचाना चाहिए।

यह भी पढ़ें:दो दिन बाद फिर करवट लेगा मौसम, कड़ाके की सर्दी के साथ बारिश की संभावना...

ब्रेन स्ट्रोक और हेमरेज में अंतर
न्यूरो सर्जन डॉ. अरुण सिंह बताते हैं कि ब्रेन हेमरेज भी ब्रेन स्ट्रोक का ही हिस्सा है। ब्रेन स्ट्रोक के अंतर्गत क्लॉटिंग और हेमरेज दोनों आते हैं। स्ट्रोक के 80 फीसदी मामले क्लॉटिंग के होते हैं, जबकि 20 फीसदी हेमरेज के। हेमरेज बेहद गंभीर स्थिति है, कई बार इसके मरीज कोमा में चले जाते हैं।

ब्रेन स्ट्रोक के दौरान पैरालिसिस के मामले आते सामने
डॉ. अरुण सिंह का कहना है कि ब्रेन स्ट्रोक की स्थिति में पैरालिसिस के लक्षण सामने आते हैं। इसका कारण है कि ब्रेन के दो हिस्से हैं। एंटीरियर और पोस्टीरियर, इन्हें सामान्य भाषा में अगला और पिछला हिस्सा कहते हैं। अगले हिस्से के दो भाग हैं, दायां और बायां। दोनों हिस्से शरीर के अपोजिट हिस्से को नियंत्रित करते हैं। यानी ब्रेन के दाएं हिस्से से शरीर का बायां हिस्सा और बाएं हिस्से से शरीर का दायां हिस्सा नियंत्रित होता है। यदि एंटीरियर के दाएं हिस्से में समस्या होगी तो शरीर के बाएं हिस्से में पैरालिसिस पड़ेगा। यदि एंटीरियर के बाएं हिस्से में समस्या होगी तो शरीर के दाएं हिस्से में लकवा होगा। वहीं पोस्टीरियर यानी ब्रेन का पिछला हिस्सा स्पीच, आंख के अलावा शरीर को बैलेंस रखने का काम करता है। इस हिस्से की किसी भी नस में समस्या आने पर मुंह टेढ़ा होना, आवाज लड़खड़ाना और आंखों में समस्या आती है।

यह भी पढ़ें:दूध, बादाम, अंडों से कहीं ज्यादा हैं मूंगफली के फायदे, रात को भिगोकर खाएं, जानलेवा बीमारियां कोसों दूर रहेंगी

लक्षण दिखते ही फौरन अस्पताल पहुंचाएं
यदि आप अपने आसपास किसी भी शख्स में पैरालिसिस के लक्षण जैसे शरीर के एक हिस्से में कमजोरी, हाथ पैरों में सुन्नपन, आवाज लड़खड़ाना, बात समझने में परेशानी, मुंह, आंख आदि में टेढ़ापन आदि देखें तो समझ जाइए कि ये ब्रेन स्ट्रोक की समस्या है और बगैर देर किए उसे अस्पताल ले जाएं।

बेहोशी के दौरान कुछ खिलाने का प्रयास न करें
ब्रेन स्ट्रोक में मरीज को जितनी जल्दी इलाज मिलेगा, उतनी जल्दी और अच्छी उसकी रिकवरी होगी। स्ट्रोक की कुछ दवाएं ऐसी हैं जो शुरू के चार घंटे के अंदर ही असर करती हैं। ऐसे में बिल्कुल लापरवाही न करें और मरीज को जल्द से जल्द इलाज दिलाएं। यदि मरीज बेहोश हो गया हो तो उसे कुछ भी खिलाने की कोशिश न करें।

स्ट्रोक के ये भी हैं कारण
मोटापा, हृदय रोग, डायबिटीज, हाई बीपी, कोलेस्ट्रॉल आदि।

पैरालिसिस से निपटने के लिए फिजियोथैरेपी कराएं
डॉ. अरुण सिंह के मुताबिक पैरालिसिस के लिए मालिश आदि के चक्कर में न पड़ें, मरीज का सही से इलाज कराएं ताकि उसके ब्रेन की रिकवरी हो सके। डॉक्टर द्वारा निर्देशित दवाएं दें। दवाओं के साथ साथ किसी फिजियोथैरेपिस्ट की मदद से एक्सरसाइज करवाएं।

सर्दियों में नहाने का तरीका बदलें
बाथरूम स्ट्रोक से बचने के लिए आपको सर्दियों में नहाने के तरीके को बदलना होगा। नहाते समय गुनगुने पानी का प्रयोग करें ताकि दिमाग को शरीर का तापमान संतुलित करने के लिए एड्रेनलिन हार्मोन अधिक रिलीज न करना पड़े। सीधे सिर पर पानी डालने के बजाए नहाने की शुरुआत पैरों से करें। इसके बाद घुटने, जांघ, पेट, की सफाई करते हुए शरीर पर पानी डालें। सबसे आखिरी में सिर पर पानी डालें।