22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा हाइवे पर 34 सवारियों से भरी बस हाईजैक, तलाश के लिए लगाई गई कई पुलिस टीमें

आगरा हाइवे चार लाेगाें ने 34 यात्रियाें से भरी एक बस काे ऑवरटेक करके हाईजैक कर लिया। चालक और परिचालक काे नीचे उतारकर ये चारों लाेग बस काे यात्रियाें समेत ले गए।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

shivmani tyagi

Aug 19, 2020

बस हाइजेक

बस हाइजेक

आगरा ( Agra ) गुरुग्राम से मध्य प्रदेश जा रही एक यात्री बस को आगरा हाइवे पर जाइलो समावर लाेगाें ने हाईजैक कर लिया। इस घटना काे सुबह के समय कुबेरपुर के पास से अंजाम दिया गया। 34 यात्रियाें समेत बस को हाईजैक कर लिए जाने की घटना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। एसएसपी ( ssp agra) बबलू कुमार ( Bablu kumar) भारी पुलिस बल के साथ माैके पर पहुंचे और बस का पता लगाने के लिए कई टीमें आनन-फानन में गठित की गई।

यह भी पढ़ें: Corona virus : हाेम आइसाेलेशन की गाइड लाइन जारी, नियमाें का पालन नहीं किया ताे हाेगी कार्रवाई

घटना के कई घंटों बाद पता चला कि बस झांसी में है और सभी यात्री सुरक्षित हैं। प्राथमिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि बस का मालिक किश्त नहीं चुका पाया था, जिस कारण फाईनेंस कंपनी के लाेगाें ने ही इस बस काे अपने कब्जे में ले लिया था। बस में यात्री भी थे और इतनी बड़ी संख्या में यात्रियाें से भरी बस काे हाईजैक करने का मामला संवेदनशील है। मामले की संवेदनशीलता काे देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: शस्त्र के शौकीनों पर बड़ी कार्रवाई, लाइसेंस निरस्त कर जेल भेज जा रहे ये लोग

आगरा एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि, प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बस को ले गए थे। इन्हाेंने यात्रियाें काे बता दिया था कि वह बस काे अपने कब्जे में ले रहे हैं। बस की किश्त जमा नहीं हुई थी। यही कारण रहा कि यात्रियाें ने भी इन लाेगाें का विराेध नहीं किया। पता यह भी चला है कि हाईजैक बस काे रास्ते में एक ढाबे पर भी राेका गया जहां यात्रियाें ने नाश्ता आदि भी किया। एसएसपी के अनुसार अब पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है। सभी यात्री सुरक्षित हैं यात्रियाें काे उनके घरों काे पहुंचाया जा रहा है। फाइनेंंस कंपनी और बस काे हाईजैक करने वाले लाेगाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।