
बस हाइजेक
आगरा ( Agra ) गुरुग्राम से मध्य प्रदेश जा रही एक यात्री बस को आगरा हाइवे पर जाइलो समावर लाेगाें ने हाईजैक कर लिया। इस घटना काे सुबह के समय कुबेरपुर के पास से अंजाम दिया गया। 34 यात्रियाें समेत बस को हाईजैक कर लिए जाने की घटना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। एसएसपी ( ssp agra) बबलू कुमार ( Bablu kumar) भारी पुलिस बल के साथ माैके पर पहुंचे और बस का पता लगाने के लिए कई टीमें आनन-फानन में गठित की गई।
घटना के कई घंटों बाद पता चला कि बस झांसी में है और सभी यात्री सुरक्षित हैं। प्राथमिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि बस का मालिक किश्त नहीं चुका पाया था, जिस कारण फाईनेंस कंपनी के लाेगाें ने ही इस बस काे अपने कब्जे में ले लिया था। बस में यात्री भी थे और इतनी बड़ी संख्या में यात्रियाें से भरी बस काे हाईजैक करने का मामला संवेदनशील है। मामले की संवेदनशीलता काे देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आगरा एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि, प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बस को ले गए थे। इन्हाेंने यात्रियाें काे बता दिया था कि वह बस काे अपने कब्जे में ले रहे हैं। बस की किश्त जमा नहीं हुई थी। यही कारण रहा कि यात्रियाें ने भी इन लाेगाें का विराेध नहीं किया। पता यह भी चला है कि हाईजैक बस काे रास्ते में एक ढाबे पर भी राेका गया जहां यात्रियाें ने नाश्ता आदि भी किया। एसएसपी के अनुसार अब पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है। सभी यात्री सुरक्षित हैं यात्रियाें काे उनके घरों काे पहुंचाया जा रहा है। फाइनेंंस कंपनी और बस काे हाईजैक करने वाले लाेगाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
19 Aug 2020 11:10 am
Published on:
19 Aug 2020 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
