वहीं एक अन्य कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप जसूजा ने बताया कि मीडिया रिपोर्ट में आयी ये रिसर्च अधूरी है। सिर्फ दो कीमो की डोज से कैंसर सही होने की बात गलत है। दरअसल रेडियोथैरेपी या सर्जरी से पहले कीमोथैरेपी की छह साइकिल दी जाती थीं, अब उनकी जगह दो साइकिल भी काफी हैं।