
आगरा। आपके पास कार हो या बाइक, उसे साफ सुथरा रखने के लिए कम से कम एक माह में धुलाई जरूर कराते हैं। अब धुलाई कराने के लिए आपको सोचना भी पड़ता है, कारण है कि वॉशिंग स्टेशन पर लंबी लाइन और फिर उसमें लगने वाला समय। तो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, एक ऐसा वॉशिंग पाइंट जहां कुछ ही मिनट में आपकी कार या बाइक धुलकर तैयार हो जाती है। इस सिस्टम की शुरुआत आगरा में हो चुकी है।
यहां स्थित है ये सिस्टम
ओटोमेटिक धुलाई का ये प्लांट राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर गुरुद्वारा गुरु का ताल के समीप है। इस सिस्टम की खास बात ये है कि इस सिस्टम की मशीन तक आपको अपनी कार या बाइक पहुंचानी होती है। इसके बाद धुलाई के लिए किसी व्यक्ति की आवश्यकता नहीं होती है। इस मशीन से पहले आपके वाहन की वॉशिंग होती है, फिर उस पर शैम्पू भी इस मशीन के द्वारा ही लगता है और इसके बाद फिर से धुलाई हो जाती है। ये पूरी प्रक्रिया महज 2 मिनट की रहती है।
पानी की नहीं बर्बादी
इस सिस्टम की खास बात ये भी है कि इसमें पानी की बर्बादी नहीं होती है। वॉशिंग स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों ने बताया कि जिस पानी से धुलाई होती है, वहीं दोबारा फिल्टर होकर टैंक में पहुंचता है। इससे 100 लीटर पानी ही 50 से 55 बाइक और 20 से 25 कारों की धुलाई के लिए पर्याप्त होता है। खास बात ये है कि वाहन धुलाई में होने वाली समय की बर्बादी भी कम होती है। क्योंकि कुछ ही मिनट में वाहन धुलकर तैयार हो जाता है।
Published on:
05 Jan 2020 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
