5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार और मोटरसाइकिल की वाशिंग का इससे शानदार सिस्टम आपने पहले नहीं देखा होगा, महज डेढ़ मिनट में हो जाती है बेहतरीन धुलाई, देखें वीडियो

ऐसा वॉशिंग पाइंट जहां कुछ ही मिनट में आपकी कार या बाइक धुलकर तैयार हो जाती है।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jan 05, 2020

123_1.jpg

आगरा। आपके पास कार हो या बाइक, उसे साफ सुथरा रखने के लिए कम से कम एक माह में धुलाई जरूर कराते हैं। अब धुलाई कराने के लिए आपको सोचना भी पड़ता है, कारण है कि वॉशिंग स्टेशन पर लंबी लाइन और फिर उसमें लगने वाला समय। तो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, एक ऐसा वॉशिंग पाइंट जहां कुछ ही मिनट में आपकी कार या बाइक धुलकर तैयार हो जाती है। इस सिस्टम की शुरुआत आगरा में हो चुकी है।

यहां स्थित है ये सिस्टम
ओटोमेटिक धुलाई का ये प्लांट राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर गुरुद्वारा गुरु का ताल के समीप है। इस सिस्टम की खास बात ये है कि इस सिस्टम की मशीन तक आपको अपनी कार या बाइक पहुंचानी होती है। इसके बाद धुलाई के लिए किसी व्यक्ति की आवश्यकता नहीं होती है। इस मशीन से पहले आपके वाहन की वॉशिंग होती है, फिर उस पर शैम्पू भी इस मशीन के द्वारा ही लगता है और इसके बाद फिर से धुलाई हो जाती है। ये पूरी प्रक्रिया महज 2 मिनट की रहती है।

पानी की नहीं बर्बादी
इस सिस्टम की खास बात ये भी है कि इसमें पानी की बर्बादी नहीं होती है। वॉशिंग स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों ने बताया कि जिस पानी से धुलाई होती है, वहीं दोबारा फिल्टर होकर टैंक में पहुंचता है। इससे 100 लीटर पानी ही 50 से 55 बाइक और 20 से 25 कारों की धुलाई के लिए पर्याप्त होता है। खास बात ये है कि वाहन धुलाई में होने वाली समय की बर्बादी भी कम होती है। क्योंकि कुछ ही मिनट में वाहन धुलकर तैयार हो जाता है।