
Ex-minister Chaudhry Bashir
आगरा। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंंत्री रहे चौधरी बशीर एक बार फिर चर्चाओं में हैं। अभी तक पूर्व विधायक के भाई की पत्नी से निकाहनामा का मामला शांत भी नहीं हुआ कि इस बार उनकी पत्नी ने आरोप लगाया कि उस पर चाकू से हमला बोला गया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है।
ये है मामला
पूर्व मंत्री चौधरी बशरी का निकाह वर्ष 2012 में शहीद नगर की रहने वाली नगमा के साथ हुआ था। नगमा का आरोप है कि निकाह के बाद से ही उसे परेशान किया जाने लगा। जिसके बाद जून 2013 में उसने पुलिस से शिकायत की, उस दौरान मुकदमा भी दर्ज हुआ और पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी हुई, लेकिन बाद में समझौता हो गया। इसके बाद उत्पीड़न की ये कहानी फिर शुरू हो गई।
इस बार तो हो गई हद
नगमा का आरोप है इस बार तो हद ही हो गई। चौधरी बशीर ने बड़े ही प्रेम से उसे घर बुलाया। घर पहुंचते ही पति, सास रशीदा बेगम और ननद मेहजवीन ने पकड़ लिया। जमीन पर गिराने के बाद चाकू से वार किए, इसी दौरान नगमा का भाई वहां पहुंच गया, जिससे उसकी जान बच पाई। सूचना पर पुलिस आ गई। पुलिस चौधरी बशीर को थाने ले आई। नगमा की तहरीर पर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न, जानलेवा हमला, सहित सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर थाना मंटोला का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
17 Sept 2018 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
