9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुकानदार से मारपीट प्रकरण में एसपी सिटी समेत कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज

लॉकडाउन में पुलिस ने दुकानदार काे पीट दिया इसके बाद पीड़ित परिवार ने आगरा ( Agra ) के एसपी सिटी समेत 20 से अधिक पुलिसकर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप लगाते हुए सीजेएम काेर्ट ने परिवाद प्रस्तुत दिया। कोर्ट ने परिवाद दर्ज करते हुए वादी के बयान के लिए 9 जून की तारीख नीयत की है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

shivmani tyagi

May 27, 2021

court order

court order

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा. लॉकडाउन में दुकानदार के साथ मारपीट करने और उसके परिवार के सदस्यों को जेल भेजने के मामले में पुलिस ( agra police ) फंसती नजर आ रही है। पीड़ित परिवार ने एसपी सिटी ( sp city agra ) बोत्रे रोहन प्रमोद समेत कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ काेर्ट में परिवाद प्रस्तुत किया है। सीजेएम की अदालत से परिवाद दर्ज करते हुए 9 मई को वादी के बयान दर्ज कराने की तारीख नीयत की है। बता-दें कि परिवाद में पुलिसकर्मियों पर जान से मारने की नीयत से हमला करने के आरोप हैं।

यह भी पढ़ें: तूफान यास का असर : यहां दोपहर से हो रही झमाझम बारिश, मौसम विभाग की सलाह- तीन दिन बिना काम घर से बाहर न निकलें

यह परिवाद आगरा के आरबीपुरम मौहल्ले में रहने वाले पंकज उपाध्याय ने प्रस्तुत किया है। पंकज उपाध्याय के अनुसार घटना 18 अप्रैल की है। वह अपने मकान में बनी दुकान से घर के लिए जरूरी सामान निकाल रहे थे। इसी दौरान फाउंड्री नगर चौकी प्रभारी विनीत राणा चार-पांच पुलिसकर्मियों के साथ पहुंच गए। आरोप है कि चौकी प्रभारी ने उन्हे डंडों से पीटा। लॉकडाउन में दुकान खोलने का आरोप लगाते हुए उनकी मूक-बधिर मां किरन देवी से भी मारपीट कर दी। इतना ही नहीं पत्नी ज्योति समेत पिता प्रमोद उपाध्याय, भाई हरि गोपाल और भाभी वर्षा को भी पीट दिया। आरोप है कि इसके बाद। पुलिसकर्मी धमकी देकर चले गए। कुछ देर बाद फिर आए और घर में घुस आए और परिवार के कई लोगों को अपने साथ ले गई। इतना ही नहीं दूसरी बार भी घर की महिलाओं और मासूम बच्चों के साथ मारपीट की।

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर फैली कांग्रेस पार्टी छोड़ने की बात तो इमरान मसूद ने कहा मैं प्रियंका गांधी के साथ

इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके माता-पिता, पत्नी, भाई और भाभी समेत उन्हे गिरफ्तार कर लिया। पहले जिला अस्पताल में मेडिकल कराया और फिर पुलिस थाने ले गए। थाने ले जाकर एक बार फिर से सभी की पिटाई कर दी यह भी आरोप है पिटाई के वक्त एसरपी सिटी भी माैजूद रहे। पीड़ित पंकज के अनुसार विधायक और सांसद ने उनका मामला उठाया तो पुलिस ने जानलेवा हमला और 7 क्रिमिनल ला अमेंडमेंट एक्ट की धारा को हटाया जिसके बाद उन्हे उन्हे जमानत मिल सकी। अब इस पीड़ित परिवार ने एसपी सिटी समेत अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ बलवा, गाली-गलौज, धमकी, घर में घुसकर मारपीट और जानलेवा हमले के आरोप लगाते हुए कोर्ट में वाद प्रस्तुत किया। इसमें एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद, चौकी प्रभारी विनीत राणा, एसआई योगेश कुमार, एसआई नीतू शर्मा, एसआई रोहित आर्य, पुलिसकर्मी प्रियंका यादव काे नामजद किया गया है जबकि 15 से 20 पुलिसकर्मी अज्ञात हैं।

यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir : दान में मिली राशि सरकारी निधियों में जमा कराएगा मंदिर ट्रस्ट

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में सैकड़ों मासूमों से छिना माता-पिता का साया, दर्द भरी है उजड़े परिवारों की दास्तां