13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन सरकारी मास्टरों पर गिरी गाज, 22 डॉक्टर्स का भी रोका गया वेतन

कार्य में लापरवाही बरतने पर सीडीओ ने की बड़ी कार्रवाई।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Mar 09, 2018

CDO Agra Ravinder kumar

CDO Agra Ravinder kumar

आगरा। सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सक और सरकारी मास्टरों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। मुख्य विकास अधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ की अध्यक्षता में विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें दवाओं की उपलब्धता, एम्बुलेंस की स्थिति, आशा कार्यकत्रियों को भुगतान, टीकाकरण, छात्रवृत्ति, विधवा पेंशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, मनरेगा, ग्रामों का ऊर्जीकरण, नई सड़कों का निर्माण, पारदर्शी किसान सेवा आदि की प्रगति की समीक्षा तथा सीएनडीएस, सेतु निगम, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, राजकीय निर्माण निगम आदि विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

काम में न बरतें कोई लापरवाही
सीडीओ ने बैठक में सभी अधिकारियों को तहसील दिवस आईजीआरएस व मुख्यमंत्री सन्दर्भ से सम्बन्धित शिकायतों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण व नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरुद्ध मुख्यमंत्री कार्यालय से कार्रवाई की जायेगी।

हुई बड़ी कार्रवाई
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता यूपीआरएलएस की कार्य में लापरवाही बरतने पर वेतन रोकने के भी निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार वत्स ने बताया कि उनके व अधीनस्थ चिकित्सा अधिकारियों द्वारा माह में कुल 132 निरीक्षण किए गए। निरीक्षण में 22 डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित डाक्टरों के वेतन रोकने के निर्देश दिए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा लापरवाही बरतने पर 05 अध्यापकों को निलम्बित किया गया है।

ये रहे मौजूद
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि उनके द्वारा कराये जा रहे कार्य पूरे होने पर भुगतान कर दिया जाय। इस अवसर पर परियोजना निदेशक अवधेश कुमार वाजपेयी, जिला विकास अधिकारी योगेन्द्र कुमार पाठक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुकेश कुमार वत्स, उप निदेशक कृषि वीके सचान सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।