बाजार में तिल व गुड़ से बनी मिठाईयों की दुकानें सजी देखी जा सकती है। सुबह से ही गजक और तिल से बने लड्डू की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ देखी गई है। कस्बा में मन:कामेश्वर मंदिर, कैलाश मंदिर, रावली मंदिर सहित कई प्रमुख मंदिरों पर मकर संक्रांति पर्व पर श्रद्वालुओं की भीड़ पहुंची। पुलिस प्रशासन द्वारा मंदिरों में सुरक्षा के लिए चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई हैं, जिससे श्रद्वालुओं को दर्शन लाभ लेने में परेशानी न हो।