
Rape
आगरा। खंदौली क्षेत्र के एक गांव में बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले को गांव के पंचों ने महज कुछ रुपए दिलाकर रफा दफा कर दिया। दुष्कर्म करने वाला शख्स भी नाबालिग है और रिश्ते में बच्ची का चाचा लगता है। घटना तीन दिन पहले की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक 17 वर्षीय किशोर बच्ची को छत पर ले गया और घटना को अंजाम दिया। इस बीच बच्ची छत से गिर गई और उसके सिर में चोट भी आयी। इसके बाद बच्ची ने किशोर की करतूत परिजनों को बतायी। जिस समय घटना हुई, उस समय बच्ची के पिता घर से बाहर गए हुए थे। लौटकर आने के बाद मामला सबके सामने आया। रविवार को बच्ची के पिता मामले की शिकायत लेकर थाना खंदौली पहुंचे। इसके बाद एक दरोगा और सिपाही जांच के लिए गांव पहुंचे तो आरोपी गांव से भाग गया।
पारिवारिक मामला होने के कारण किशोर के परिजनों ने पंचायत बुला ली। इस मामला परिवार के बीच का होने के कारण आरोपी पक्ष ने घर पर पंचायत बुला ली। इस दौरान गांव के पंचों ने पुलिस के सामने ही आरोपी के पिता से बच्ची की मां को 30 हजार रुपए दिलाए और समझौतानामा लिखवा लिया। इस मामले में क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
Published on:
05 Nov 2019 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
