
नवरात्र को मातारानी का विशेष पर्व माना जाता है। हर बार साल में दो बार नवरात्र आते हैं। कहा जाता है कि इन दिनों में माता की विशेष पूजा से मनचाहा फल प्राप्त होता है। नौ दिनों के पूजन में काफी लोग अपने घरों में घट स्थापना यानी कलश की स्थापना करते हैं। इस दिन से ही हिंदू धर्म के नए साल की शुरुआत मानी जाती है। हाल ही शीतला अष्टमी बीतने के बाद लोगों के जेहन में ये सवाल शुरू हो गया होगा कि चैत्र नवरात्र कब से शुरू होंगे। ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र से जानते हैं किस दिन से शुरू होगा माता का ये पर्व और क्या है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त।
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक इस बार के नवरात्र 6 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं जो पूरे नौ दिनों के ही होंगे, न ही दिन घटेगा और न ही बढ़ेगा।
पहला नवरात्र 6 अप्रैल शनिवार को
दूसरा नवरात्र 7 अप्रैल रविवार को
तीसरा नवरात्र 8 अप्रैल सोमवार को
चौथा नवरात्र 9 अप्रैल मंगलवार को
पांचवां नवरात्र 10 अप्रैल बुधवार को
छठा नवरात्र 11 अप्रैल वीरवार को
सातवां नवरात्र 12 अप्रैल शनिवार को
आठवां नवरात्र यानी अष्टमी 13 अप्रैल शनिवार को
नौवां नवरात्र यानी नवमी 14 अप्रैल रविवार को
घट स्थापना का शुभ समय
शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन अभिजीत मुहूर्त में 6 बजकर 9 मिनट से लेकर 10 बजकर 19 मिनट के बीच घट स्थापना करना बेहद शुभ होगा।
Published on:
30 Mar 2019 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
