24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुरु पूर्णिमा को पड़ने वाला चंद्र ग्रहण छोड़ेगा बड़ा प्रभाव, जानिए ब्रज के लिए कैसा रहेगा ये ग्रहण

ज्योतिषीय विश्लेषण में जानिए चंद्र ग्रहण, 15 अगस्त तक बरतनी होंगी सावधानियां

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Jul 22, 2018

patrika

chandra grahan,Bhasm Aarti,mahakaleshwar temple,Mangal nath temple,

आगरा। आने वाली 27 जुलाई की रात्रि में गुरु पूर्णिमा को सदी के सबसे बड़ा चन्द्र ग्रहण पड़ रहा है। ये ग्रहण बड़ा प्रभाव छोड़ेगा। ब्रज पर भी इसका बड़ा असर देखने को मिलेगा। पत्रिका ने अपने सुधी पाठकों के लिए ज्योतिषाचार्य से बातचीत कर जानने की प्रयास किया कि ये चंद्र ग्रहण लाभदायक रहेगा या हानिकारक। वैदिक सूत्रम के चेयरमैन और भविष्यवक्ता पंडित प्रमोद गौतम ने ज्योतिषीय विश्लेषण करते हुए बताया कि गुरु पूर्णिमा के दिन मकर राशि में स्थित चन्द्रमा अर्थात उत्तराषाढ़ा और श्रवण नक्षत्र में पड़ने वाला चन्द्र ग्रहण भारत देश के लिए 15 अगस्त तक नुकसानदेय साबित हो सकता है। इसलिए ब्रज सहित सभी राज्यों में 15 अगस्त तक विशेष सावधानी की जरूरत है।

चंद्रमा की महादशा में राहु की अंतरदशा
वर्तमान में फरवरी 2017 से छह अगस्त 2018 तक भारत देश पर चन्द्रमा की महादशा में राहु की अंतरदशा चल रही है। क्योंकि वर्तमान में भारत की कर्क राशि पर गोचरीय ग्रह चाल में स्थित राहु अपनी पूर्ण दृष्टि से चन्द्र ग्रहण वाले दिन मकर राशि में स्थित चन्द्रमा, केतु और मंगल ग्रह की एक साथ युति को पूर्ण दृष्टि से देखेगा जो कि भारत देश के लिए नुकसानदेय साबित हो सकता है। वर्तमान में कर्क राशि में स्थित राहु के साथ सूर्य और बुध एक साथ युति बनाकर स्थित हैं। राहु के साथ सूर्य और बुध की युति अचानक किसी महासंकट को आमंत्रित कर सकती है। किसी भी ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव ग्रहण के बाद आने वाले 15 और 20 दिनों तक ही ज्यादा होता है। 15 अगस्त 2018 तक भारत की कर्क राशि की चन्द्र कुंडली की गोचरीय ग्रह चाल चाण्डाल महापापी छाया ग्रह राहु के पूरी तरह प्रभाव में है। इसलिए ब्रज सहित पूरे देश को 15 अगस्त 2018 तक विशेष सावधानी की जरूरत है।

सबसे अधिक अवधि वाला ग्रहण
वैदिक सूत्रम चेयरमैन भविष्यवक्ता पंडित प्रमोद गौतम ने बताया कि गुरु पूर्णिमा को इस माह में 27 और 28 जुलाई 2018 को होने वाला चंद्र ग्रहण इस सदी का सबसे बड़ा (ज्यादा देर तक घटित होने वाला) चंद्र ग्रहण होगा। 27 और 28 जुलाई 2018 की मध्य रात्रि के दौरान पड़ने वाला यह ग्रहण अर्थात चन्द्र ग्रहण की कुल अवधि: 03 घंटे 54 मिनट 33 सेकेंड है, जो (सन 2001 से सन 2100) तक का सबसे लंबा ग्रहण होगा। इसे देश भर के सभी हिस्सों से देखा जा सकेगा।