चौधरी बशीर को टिकट नहीं मिला तो उन्होंने फेसबुक और व्हाट्सएप पर भुट्टो के खिलाफ अभियान छेड़ दिया और मायावती के तुरुप के पत्ते को बेकार बता डाला। चौधरी बशीर ने फेसबुक पर लिखा कि फिरोजाबाद से चुनाव बीच में छोड़कर भागा है, आगरा दक्षिण का चुनाव 2012 में 24000 हजार वोटों से हारा है, फिर बहन जी ने भुट्टो को क्यों उतारा है? उनकी इस पोस्ट को किसी बसपा नेता पढ़ा है या नहीं। ये तो नहीं मालूम लेकिन उनके समर्थक तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।