23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अधेड़ ने की बालिका से गंदी बात, पुलिस ने करवा दिया राजीनामा

टॉफियों का लालच देकर अधेड़ बच्ची को बार-बार बुलाता था, किसी तरह बच्ची ने बच कर परिजनों को बताया।

2 min read
Google source verification

image

Amit Sharma

Sep 25, 2016

Molastation

Molastation

आगरा।
थाना जगदीशपुरा के नगला सैफी में अधेड़ ने आठ वर्षीय बालिका से गंदी हरकतें की। इसकी जानकारी जब बालिका ने परिजनों को दी, तो उन्हें बालिका की बात पर विश्वास नहीं हुआ। बालिका ने उन्हें बताया कि अधेड़ ने उसे फिर बुलाया है। बालिका के दादा ने कोबरा पुलिस के साथ अधेड़ को बालिका से गंदी हरकत करते हुए रंगे हाथ दबोचा है। यह मामला पुलिस थाने भी जा पहुंचा।


यह है घटना

थाना जगदीशपुरा के सैफी का नगला का मामला है। यहां रहने वाले रामप्रकाश (काल्पनिक) की आठ वर्षीय पुत्री रानी (काल्पनिक) कक्षा 2 की छात्रा है। मां की मौत के बाद यह बालिका अपने दादा दादी के साथ रहती है। इस बालिका के घर के पास ही खल्लो मुल्ला नाम का एक अधेड़ रहता है। बताया गया है कि खल्लो मुल्ला ने उसे आज सुबह अपने घर बुलाया। टॉफियों का लालच दिया। इसके बाद बालिका के साथ गंदी हरकत की। बालिका किसी तरह वहां से चली गई। खल्लो मुल्ला ने फिर लालच दिया, कि वह ढेर सारी टॉफियां उसे दिलाएगा।


रंगे हाथ दबोचा पुलिस ने

एक स्थानीय व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बच्ची के दादा पुलिस को अपने साथ लेकर आए थे। दूसरी बार बालिका अकेली खल्लो मुल्ला के घर में गई। इस बार पुलिस और बालिका के दादा ने खल्लो मुल्ला को बालिका के साथ गंदी हरकत करते हुए रंगे हाथ दबोचा। पुलिस आरोपी को अपने साथ थाने भी ले आई। पीड़ित दादा की ओर से आरोपी के विरुद्ध थाना जगदीशपुरा में तहरीर भी दी गई।


पुलिस ने करा दिया राजीनामा

कोई लड़ाई झगड़ा नहीं था, बल्कि एक बालिका की अस्मत का सवाल था, फिर भी पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने के बजाए, राजीनामा में जुट गई। सूत्रों की मानें तो थाने के एक दरोगा ने स्थानीय सपा नेताओं के साथ मिलकर इस मामले में राजीनामा करा दिया। पीडित पक्ष पर इसके लिए पुलिस ने दबाव बनाया। इस मामले में जब एसओ जगदीशपुरा तेजबहादुर सिंह से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि बालिका के दादा का आरोप था। बाद में दादा खुद ही अपनी शिकायत वापस लेकर चला गया।

ये भी पढ़ें

image