
आगरा। ताजमहल की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक हुई है। ताजमहल के ऊपर ड्रोन उड़ता देख सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया, हालांकि तुरंत ही पुलिस ने ड्रोन उड़ाने वाले पर्यटक को पकड़ लिया है। पूछताछ की जा रही है।
दरअसल चीन का पर्यटक मेहताब बाग की झाड़ियों में छिपकर ड्रोन उड़ा रहा था। तभी ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों की नजर ड्रोन पर पड़ गई। तुरंत तामहल की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को सूचना दी गई। ताजमहल के ऊपर ड्रोन उड़ाए जाने की खबर से हड़कंप मच गया।
आनन फानन में ताजमहल की सुरक्षा में तैनात कर्मी मेहताब बाग पहुंचे। उन्होंने सघन चेकिंग अभियान चलाया। जब तलाशी ली तो एक चीनी पर्यटक झाड़ियों में छिपा मिला, उसके हाथ में ड्रोन का रिमोट था। पूछताछ में पता चला कि चीनी पर्यटक यमुना और ताजमहल के ऊपर ड्रोन उड़ाकर तस्वीरें ले रहा था। पुलिस पर्यटक को पकड़कर थाने ले आई, उससे ड्रोन और चिप को कब्जे में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
Published on:
01 Oct 2019 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
