17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा

ताजमहल को इस तरह बदरंग कर रहे ये जवान, देखें वीडियो

जूते पहनकर घूम रहे ताजमहल।

Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Sep 19, 2018

आगरा। मोहब्बत की इमारत ताजमहल को बदरंग किया जा रहा है। ताजमहल का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वर्दी वाला जवान जूते पहनकर ताजमहल की मुख्य इमारत पर घूमता नजर आ रहा है। यही नहीं, यहां पर्यटकों को भी बिना शू-कवर के जाने की इजाजत नहीं है, जबकि वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि पर्यटक बिना शू-कवर के यहां घूम रहे हैं।

ये भी पढ़ें – SC ST आयोग के अध्यक्ष ने बताई ऐसी बात, सवर्णों के खिल जायेंगे चेहरे, भाजपा की राह होगी आसान और….

ये है पूरा मामला
ताजमहल की मुख्य इमारत पर जाने से पहले यहां आने वाले पर्यटकों के जूते उतरवा दिये जाते हैं, यदि कोई जूते पहनकर जाना चाहता है, तो उसके लिए शू-कवर की व्यवस्था होती है। लेकिन इन दिनों ताजमहल पर नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ताजमहल पर पर्यटक बिना शू-कवर के घूमते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं वर्दी वाला जवान भी ताजमहल में जूते पहनकर नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें – SC ST Act के विरोध का भाजपा ने निकाला तोड़, 2019 से पहले महागठबंधन के होश उड़ाने की तैयारी

वीडियो हो रहा वायरल
ताजमहल पर जूते पहन कर घूमने का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। खुद्दाम ए रोजा कमेटी के अध्यक्ष ताहिर उद्दीन ताहिर ने इस मामले में कहा ये सरासर गलत है। ताजमहल पर जूतों की पाबंदी इसलिये की गई, जिससे ताजमहल बदरंग न हो, लेकिन नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

ये भी पढ़ें – SC ST Act के विरोध में 22 गांव के ठाकुरों ने दी भाजपा सांसद और विधायक को धमकी, कहा अब गांव में भूलकर भी न करें प्रवेश

ये भी पढ़ें – युवा आईएएस की इस कार्रवाई ने उड़ाये अधिकारियों के होश, 12 अधिकारियों पर लिया सबसे बड़ा एक्शन

ये भी पढ़ें – एफडीआई के विरोध में भ्रमण कर रही रथयात्रा का यहां हुआ स्वागत