30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयरकार्गो के लिये शुरू हुआ अभियान

सिविल एयर एन्‍कलेव की भावी योजनाओं का मांगा विवरण।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

May 08, 2018

civil society

civil society

आगरा। सिविल सोसायटी आगरा ने आगरा के सिविल एन्‍कलेव से संबधित विस्‍तार एवं सेवाओं के उच्‍चीकरण किए जाने की योजनाओं की जानकरी मांगी है। सोसायटी के सचिव अनिल शर्मा ने कहा है कि प्रत्‍येक एयरपोर्ट के विस्‍तार एवं विकास की कार्ययोजना होती है।


क्या है योजना
आगरा के प्रस्‍तावित सिविल एन्‍कलेव के लिये क्या योजना है। सोसायटी की ओर से यह एयरपोर्ट अथॉरिटी को स्‍मरण करवा के यह जानकारी भी पूछी गयी है कि सिविल एन्‍कलेव के लिये जो प्रचारित योजना है उसमें से 4 हेक्‍टेयर जमीन प्रशासन के द्वारा उपलब्‍ध नहीं करवायी जा रही है। इस जमीन की कमी का मूल योजना के क्रियान्‍वयन पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा। प्रस्‍तावित जमीन में से 4 हेक्‍टेयर जमीन की उपलब्‍धता के न होने से क्‍या भविष्‍य की विस्‍तारयोजना प्रभावित नहीं होंगी।


एयरकार्गो बनाया जाना शामिल है या नहीं
उपरोक्‍त संशय को स्‍पष्‍ट करने के साथ ही सिविल सोसायटी ने यह भी जानना चाह है कि सिविल एन्‍कलेव के प्रोजेक्‍ट में एयर इंडिया कार्गो का बनाया जाना शामिल है या नहीं। एयरपोर्ट अथॉरिटी के ‘ वजिन और मिशन’ का हवाला देते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी को याद दिलाया कि आगरा एयरपोर्ट का विकास ठीक तरह से होना चाहिए -‘ अभियान की अवधारणा के तहत सोसायटी की ओर से एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी गयी जानकारी में बताया गया है कि आगरा जूता, दस्‍तकारी और इंजीनियरिंग व अन्‍य सहयोगी उद्यमों का प्रमुख उत्‍पादन स्‍थान है। यहां उत्‍पादित होने वाले इन उत्‍पादों का एक बड़ा भाग एयर इंडिया कार्गो के माध्‍यम से ही माध्‍यम से ही दूसरे स्‍थानों पर भेजा जाता या निर्यात होता है। यहां के उपरोक्‍त उद्यम आगरा के लिये ही नहीं समूचे बृज क्षेत्र के कारोबार का मुख्‍याधार है। यही नहीं भारत और अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में इनकी अलग पहचान है।

ये किया गया आग्रह
सोसायटी की ओर से अथॉरिटी से अग्रह किया गया है कि अगर किसी भी कारण से एयरकार्गो का सिविल एन्‍कलेव प्रोजेक्‍ट में शामिल किया जाना रह गया हो तो इसे शामिल करवाया जाए। श्रीशर्मा ने एयरपोर्ट अथार्टी से जहां उपरोक्‍त जाककारिया आरटीआई एक्‍ट के तहत पूछी हैं, वहीं प्रधानमंत्री, नागरिक उडडयान मंत्री तथा उप्र के मुख्‍यमंत्री को पत्र लिख कर उपरोक्‍त के संबध में जरूरी कार्रवाई करने को कहा है।