
atal
आगरा। आज यानी 8 सितंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की अस्थियां उनके पैतृक गांव बटेश्वर में प्रवाहित कर दी गईं। आगरा आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को करीब 11 बजे बटेश्वर के रानी घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री की अस्थियों का विसर्जन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ अटल जी के करीबी रिश्तेदार रमेश वाजपेई भी मौजूद थे। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारी एडीजी अजय आनंद, डीआईजी लव कुमार, एसएसपी अमित पाठक, जिलाधिकारी आगरा एन. जी. रवि कुमार के अलावा कमिश्नर भी मौके पर मौजूद रहे।
जैसे ही वे लोग यमुना घाट से अटल जी की अस्थियों का विसर्जन करने के लिए नाव पर सवार हुए तो तेज बारिश होने लगी। यह दृश्य देखकर ऐसा लगा कि अटल जी की विदाई पर मानो आसमान भी आंसू बहा रहा है। बटेश्वर मंदिर के जय प्रकाश गोस्वामी के साथ में तमाम प्रखंड पंडितों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की अस्थियों का विसर्जन करवाया। इस दौरान ग्रामीण अजातशत्रु अमर रहें, अटल अमर रहें..के नारे लगाते रहे।
यमुना के रानी घाट पर अस्थि विसर्जन के बाद जैन धर्मशाला में श्रद्धांजलि सभा हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटलजी के अटल आदर्शो का स्मरण कर उन्हें न सिर्फ राजनीति का बल्कि जीवन के हर संघर्ष का अजातशत्रु कहा। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के पैतृक निवास पहुंचे और वहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके परिजनों से मुलाकात की और खंडहर हो चुके पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के मकान को नए सिरे से बनवाकर ऐतिहासिक स्मारक के रूप में बनाए जाने का आश्वासन दिलाया।
Published on:
08 Sept 2018 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
