आगरा। तूफान और भारी बारिश से प्रभावित हुए आगरा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे। सुबह उठकर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसके बाद घायलों से मिलने के लिए सुबह 8.30 बजे तक एसएन अस्पताल की नई इमारत में पहुंचे। यहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मरीजों से बातचीत की। उनका हाल जाना और आश्वासन दिया, कि परेशान न हों, सरकार उनके साथ है। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ जिला अस्पताल पहुंचे, यहां भी बड़ी संख्या में तूफान के दौरान घायल हुए लोग भर्ती हैं। यहां मरीजों से उनका हाल पूछने के बाद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए, कि घायलों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। यहां से वे खेरिया हवाई अड्डे से सीधे फतेहाबाद के शाहवेद गांव के लिए रवाना हो गए।