
CM Yogi
CM Yogi: सीएम योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आईएएस देवी शरण उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्हें पिछले दिनों सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद प्रयागराज के पद से हटाते हुए प्रतीक्षारत कर दिया गया था। उन पर अलीगढ़ में जमीनों के पट्टे के मामले में मनमाने तरीके से आदेश देने का आरोप है।
देवी शरण उपाध्याय को जुलाई 2022 में सदस्य न्यायिक, राजस्व परिषद प्रयागराज के पद पर नियुक्त किया गया था। उन पर अलीगढ़ में 35 भूखंडों के पट्टों को मनमाने तरीके से बहाल करने का आरोप है। अलीगढ़ जिला प्रशासन ने नियमों के विरुद्ध दिए गए इन पट्टों को रद्द करने की सिफारिश की थी। यह मामला राजस्व परिषद के पास गया था, जहां जिला प्रशासन की सिफारिश के बाद भी इन पट्टों को बहाल करने का आदेश पारित कर दिया गया।
आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने उन्नाव बस दुर्घटना मामले में कार्रवाई करते हुए बाराबंकी के यात्री कर अधिकारी रविचन्द्र त्यागी को तुरंत निलंबित कर दिया है। उन्हें परिवहन आयुक्त कार्यालय से संबद्ध किया गया है। 2022 में गोरखपुर में तैनाती के दौरान, त्यागी ने बस का चालान कर उसे जाने दिया था, जबकि बस की फिटनेस समाप्त हो चुकी थी और उसे थाने में निरुद्ध नहीं किया था।
Published on:
16 Jul 2024 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
