आगरा। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हाजी अबरार हुसैन के नेतृत्व में प्रभात फेरी शुरू की गई है, जिससे कांग्रेसजन जनता को महात्मा गांधी के आदर्शों से अवगत करा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को देवरी रोड क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान मौजूद कांग्रेसजनों ने क्षेत्र में भ्रमण कर रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम… गाकर जनता को महात्मा गांधी के आदर्शों के प्रति जागरूक किया। हाजी अबरार हुसैन ने बताया कि प्रभात फेरी शहर के अलग-अलग हिस्सों में प्रति दिन दो अक्टूबर तक जारी रहेगी तथा दो अक्टूबर को एत्माद्दौला स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेने के बाद सम्पन्न होगी। प्रभात फेरी में प्रदेश चौधरी बच्चू सिंह, इंजी. बसंत लाल, लक्ष्मी नरायन सिंह, अजय सरपाल, विशाल सरपाल, ओम हरि आनन्द, चौ. बांके लाल, रामदत्त दिवाकर एड. अरविन्द वाल्मीकि, जाॅर्जदास आदि मौजूद रहे।