12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आगरा

योगी सरकार देने जा रही आगरा में IT Park का तोहफा, युवाओं के लिए रोजगारा का सुनहरा मौका

योगी सरकार द्वारा तत्कालीन भाजपा सरकार के काल में शुरू हुई आगरा आईटी पार्क योजना को 14 साल बाद अमलीजामा पहनाया जा रहा है, शास्त्रीपुरम में चल रहा निर्माण कार्य

Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Sep 24, 2018

आगरा। एसटीपीआई (Software Technology Parks of India) द्वारा आगरा में आधुनिक आईटी भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। IT Park के विकास पर तकरीबन 20 करोड़ रुपये खर्च होगा। यहां डेटा कम्युनिकेशन की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। एक आईटी पार्क में आईटी से जुड़े तकरीबन 150 से 200 उद्यमी अपने कारोबार शुरू कर सकते हैं। आईटी (Information Technology) क्षेत्र में नए उद्यमियों को अवसर मिलेंगे। निर्यात भी बढ़ेगा। लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। तत्कालीन भाजपा सरकार के काल में शुरू हुई इस योजना को 14 साल बाद अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

आगरा विकास प्राधिकरण की पांच एकड़ जगह
शास्त्रीपुरम में IT Park बनाने की पहल आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) ने की थी। एडीए ने तकरीबन पांच एकड़ में सात मंजिला भवन का खाका तैयार किया था। इसके लिए बजट बोर्ड से बजट भी स्वीकृत हो चुका था, लेकिन किसी भी आईटी कंपनी ने इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी नहीं दिखाई। प्राधिकरण ने भी कदम खींच लिए। लेकिन, एसटीपीआई द्वारा अब काम शुरू किया जा चुका है। बता दें कि एसटीपीआई भारत सरकार का उपक्रम है। संस्था का कंपनियों से सीधा संपर्क होता है, ऐसे में आईटी कंपनियों को लाना आसान हो जाएगा।

युवाओं को मिलेगा रोजगार
आगरा में कई बड़े इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट हैं। हर साल करीब सैकड़ों आईटी स्टूडेंट्स रोजगार के लिए शहर के बाहर जाते हैं। नोएडा, चंड़ीगढ़, दिल्ली, बंगलूरू जैसे शहरों में नौकरी के लिए दौड़भाग करते हैं। आईटी पार्क (IT Park) के बन जाने के बाद आगरा शहर में ही आईटी से जुड़े छात्रों को नौकरियां मिल सकेंगीं।