5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus गलती से भी न जाइए तैराकी करने, आगरा में सभी स्विमिंग पूल बंद

Coronavirus के चलते आगरा के सभी स्विमिंग पूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Amit Sharma

Mar 15, 2020

आगरा। ताजनगरी में कोरोना वायरस coronavirus का खौफ जारी है। इससे निपटने के लिए प्रशासनिक स्तर पर लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आगरा के सभी स्विमिंग पूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देश के मुताबिक कोरोनावायरस के संभावित प्रभाव के चलते ऐसा कदम उठाया गया है।

स्विमिंग पूल बंद रखने के निर्देश

जिलाधिकारी आगरा प्रभुनरायण सिंह ने बताया कि corornavirus (COVID19) के बचाव/नियंत्रण हेतु आगरा में स्थापित स्विमिंग पूल जो मुख्यतः विद्यालयों/होटल्स/सोसाइटी/अन्य स्थानों पर संचालित हैं का किसी भी प्रकार का सार्वजनिक/निजी उपयोग 31-3-20 तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। इस बाबत सभी होटल्स, स्कूल औऱ सोसाइटी को अवगत करा दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके बावजूद अगर कोई स्विमिंग पूल संचालन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

संदिग्ध व्यक्तियों की ट्रेसिंग और सैंपलिंग

जिलाधिकारी ने एडीएम सी, सिटी मजिस्ट्रेट, सीएमओ, सीएमएस, प्रभारी कांटेक्ट सर्विलांस टीम के साथ COVID-19 के संदिग्ध व्यक्तियों की ट्रेसिंग, सैंपलिंग और आवश्यक त्वरित कार्रवाई की रिपोर्ट ली। शहर के पब्लिक टॉइलेट्स की सेनेटाइजिंग और पब्लिक प्लेस पर हैंड वॉश की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार शहर में सर्वे कर रही हैं। लोगों को भी जागरुक किया जा रहा है।