
मृत दंपति के फाइल फोटो
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। यूपी के आगरा में एक दंपति की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दोनों के शव तालाब से निकालने के लिए पीएसी के गोताखोरों को कई घंटे लग गए। पति पत्नी में किसी बात को विवाद हो गया था, उसके बाद पत्नी तालाब में कूद गई थी और पत्नी को बचाने के लिए पति भी तालाब में कूद गया था। दोनों के शव करीब 17 घंटे बाद बरामद हो सके।
यह भी पढ़ें—
थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलता निवासी 28 वर्षीय बहादुर का अपनी पत्नी 26 वर्षीय दीपा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साई दीपा घर से निकल गई और कुछ ही दूर स्थित तालाब में जाकर कूद गई। उसके पीछे—पीछे बहादुर भी चला गया। जब उसने तालाब में पत्नी को कूदते देखा तो वो उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गया। तालाब में गहरा पानी होने के कारण दोनों उसमें डूब गए। स्थानीय लोगों ने जब इन दोनों को कूदते हुए देखा तो शोर-शराबा मच गया।
यह भी पढ़ें—
गोताखों ने निकाले शव
आसपास के लोग मौके पर जुट गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पीएसी के गोताखोर बुलाए गए। रातभर दोनों की तलाश की गई, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल सका। बताया जाता है कि गोताखोरों को सुबह 10 बजे के करीब दोनों के शव तालाब में मिल गए। मलपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दीपा और बहादुर के डेढ़ साल की बेटी और तीन महीने का बेटा है। दोनों मासूम अनाथ हो गए हैं। बहादुर के दो भाई हैं, लेकिन तीनों भाई अलग-अलग रह रहे थे। बहादुर पत्थर लगाने का काम करता था। वह हर रोज काम करने के लिए आगरा आता था।
Published on:
30 Dec 2021 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
