आगरा। पिनाहट क्षेत्र के गांव मर्दान पुरा में रात्रि में मगरमच्छ तालाब से निकल कर घर के अंदर पहुंच गया। मगरमच्छ को घर के अंदर देख परिजनों के होश उड़ गये। ग्रामीणों ने घर के अंदर मगरमच्छ आने की सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर रात्रि में ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और मगरमच्छ को पकड़कर चंबल नदी में छोड़ दिया गया।
यहां का मामला
थाना क्षेत्र गांव मर्दानपुरा निवासी रामदत्त बघेल का मकान तालाब के पास बना हुआ है। रामदत्त रोजाना की तरह अपने पशुओं को बाड़े में बांधने के बाद घर के अंदर सो गए। रात्रि में किसी कार्य से जब वे जागे, तो घर के अंदर मगरमच्छ दिखाई दिया। घर के अंदर 4 फुट के मगरमच्छ को देख परिजनों के होश उड़ गये। रामदत्त बघेल ने इसकी सूचना पुलिस व वन विभाग को दी। सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और मगरमच्छ को पकड़कर चंबल नदी में छोड़ दिया। तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।